रायगढ़, 10 नवम्बर 2023/ सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीश, न्यायमूर्ति श्री प्रशांत कुमार मिश्रा ने स्वीप गतिविधियों के तहत वीडियो संदेश के माध्यम से रायगढ़ जिले के सभी मतदाताओं को 17 नवंबर को अपने मताधिकार का उपयोग कर वोटिंग करने की अपील की है। अपने संदेश में उन्होंने सभी मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 17 नवंबर को रायगढ़ जिले में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते ये हमारा सभी का फर्ज है कि हम इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस वर्ष भारत निर्वाचन आयोग ने हमारे 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। इसके साथ ही आयोग की यह अपेक्षा है कि हमारे सभी युवा मतदाता जो प्रथम बार इस चुनाव में अपने वोट डालेंगे वे सभी मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी करें और देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इस निर्वाचन में हम सभी 17 नवंबर को वोट डालने जरूर जाएं और एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं।
न्यायमूर्ति श्री प्रशांत कुमार मिश्रा ने 17 नवंबर को मताधिकार का उपयोग कर मतदान की अपील की

Sell My House Fast In Tampa, FL
Pokerace99
Linetogel
shiokambing2
AML/KYC crypto UK
Danatoto
Pasarantogel
Ziatogel
sell USDT TRC20 in Spain
togelon
medyum almanya
how to sell USDT in Indonesia
Koitoto
best paying online casino ontario
best automated crypto trading platform
quantitative crypto trading
barcatoto