विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रायगढ़ जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र के लिए 2 व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इनमें विधानसभा क्षेत्र 15-लैलूंगा एवं 16-रायगढ़ के लिए (आईआरएस)श्री ओमप्रकाश को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। जिनका मोबा.नं.75870.16557 है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 18-खरसिया एवं 19 धरमजयगढ़ के लिए श्री पी.सुगेन्द्रन (आईए एण्ड एएस) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। जिनका मोबा.नं.75870.16558 है। दोनों व्यय प्रेक्षक पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक कलेक्टोरेट सृजन सभाकक्ष के आब्जर्वर कार्यालय, रायगढ़ में उपस्थित रहेंगे। जिले के राजनैतिक दल, मीडिया, प्रतिनिधि एवं आम जनता उनसे नियत समय में मिल सकते है।
व्यय प्रेक्षकद्वय से प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक कर सकते हैं मुलाकात, इन नंबर पर भी कर सकते हैं संपर्क
