रायगढ़ ।लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया जाता है। जिस देश में जितने ही अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है।पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने अपील करते हुए कहा कि 17 नवंबर को सभी रायगढ़ विधान सभा के भविष्य के लिए, विकसित व सशक्त रायगढ़ के लिए अपना मतदान अवशय करे।
पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का पहला धर्म और दायित्व है कि सारे काम छोड़कर मतदान करें और अपनी कसौटी पर कसकर अपना प्रतिनिधि चुनें। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना जरूरी है। घर का मुखिया सुनिश्चित करे कि प्रत्येक सदस्य मतदान करें।मतदाता का एक-एक वोट रायगढ़ विधानसभा को विकास के पथ पर आगे ले जाएगा।
सारे काम बाद में, पहले करें मतदान
उन्होंने कहा कि सारे कार्य छोड़कर पहले मतदान करने की अपील की है। हर नागरिक का पहला कर्तव्य है कि वह मतदान के लिए समय निकालें। घर से किसी काम से निकलने से पहले मतदान करें। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें।
Pokerace99
Pokerace99
Luxury333
Asian4d
Danatoto
Linetogel
Pasarantogel
SEPA transfer USDT Spain
Ziatogel
Koitoto
medyum almanya
best paying online casino ontario
AI for blockchain analytics
crypto trading neural networks