कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने प्रेस वार्ता में दी मतगणना के तैयारियों की जानकारी
मतगणना स्थल में बनायी गयी है, 3 लेयर सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट https://results.eci.gov.in एवं Voter Helpline App के माध्यम से देखी जा सकती है जानकारी
रायगढ़, 2 दिसम्बर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के मतगणना तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने प्रेस ब्रीफिंग कर मतगणना की तैयारी के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोयल ने प्रेस-प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना हॉल में प्रात: 8 बजे से मतगणना होगी। सर्वप्रथम प्रत्येक रिटर्रिंग अधिकारी द्वारा डाक मतपत्र की गणना प्रारंभ की जाएगी। डाक मतपत्र की गिनती प्रारंभ होने के 30 मिनट उपरांत ईव्हीएम में दर्ज मतों की गिनती प्रारंभ की जाएगी। विधानसभा क्षेत्रों में ईव्हीएम में डाले गये मतों की प्रत्येक चरण में 14 टेबलों पर गणना होगी। प्रत्येक विधानसभा के राउंड वार परिणाम की जानकारी प्रात: 8 बजे से https://results.eci.gov.in एवं Voter Helpline App के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि मतगणना हॉल में किसी भी इलेक्ट्रनिक उपकरण, गुटका, सिगरेट, पानी की बोतल, मोबाईल फोन, ब्लूटुथ, यूएसबी प्रतिबंधित रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री गोयल ने बताया कि मतगणना परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जहां प्रत्येक स्तर पर पहचान पत्र की जांच उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना केन्द्र के पहले व बाहरी स्तर पर जिला पुलिस बल की तैनाती होगी जहां से 100 मीटर का क्षेत्र पैदल यात्री क्षेत्र होगा। प्रवेश द्वार की बेरिकेडिंग की गयी है। यहां किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग या जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी फोटो आईडी कार्ड धारक को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय, सहायक कलेक्टर श्री युवराज मरमट सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रात: 8 बजे शुरू होगी मतगणना, सर्वप्रथम डाक मतपत्रों की होगी गणना, 8.30 बजे से ईवीएम की काउंटिंग होगी शुरू

Pokerace99
Luxury333
Pokerace99
Pokerace99
Pokerace99
shiokambing2
Danatoto
Danatoto
Koitoto
almanya medyum
dingdongtogel login
top 10 online casinos ontario
AI for on-chain analysis
AI for crypto market prediction