• Tue. Jun 10th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

पूर्व कलेक्टरओपी चौधरी की शानदार जीत

Bychattisgarhmint.com

Dec 3, 2023

64,443 वोटो से जीते ओपी चौधरी, ओपी चौधरी ने कुल 129134 वोट हासिल किए और उनके प्रतिद्वंदी प्रकाश नायक ने 64691 वोट पाए

विधानसभा आम निर्वाचन-2023
विधानसभा क्षेत्र 16-रायगढ़: 21 चक्र के उपरांत मतगणना के परिणाम

विधानसभा क्षेत्र 16-रायगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के श्री ओमप्रकाश चौधरी को 1,29,134 मत प्राप्त हुए। वहीं क्रमश: इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री प्रकाश शक्राजीत नायक को 64691, आम आदमी पार्टी से श्री गोपाल बापोडिय़ा को 1074, बहुजन समाज पार्टी से पुष्पलता टंडन को 1652, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)से मधुबाई को 605, आजाद जनता पार्टी से कान्ति साहू को 130, समाजवादी पार्टी से श्री नजीर अहमद को 130, हमर राज पार्टी से श्री भवानी सिंह सिदार को 165, छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी से श्री भुवनलाल पटेल को 119, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से श्री सुनील मिंज को 171, निर्दलीय श्री अशोक गार्डिया को 128, निर्दलीय श्री इबरार अहमद को 193, गुरूवारी जीनत परवीन को 401, निर्दलीय गोपिका गुप्ता को 899, निर्दलीय श्री नारायण दास को 244, निर्दलीय श्री बृजमोहन अग्रवाल को 1342, निर्दलीय श्री राधेश्याम शर्मा को 557, निर्दलीय श्री शंकर लाल अग्रवाल को 1819 एवं निर्दलीय श्री सुरेन्द्र सिदार को 96 मत प्राप्त हुए।
इस तरह भारतीय जनता पार्टी के श्री ओमप्रकाश चौधरी 64,443 मतों से विजयी हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *