• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

यूएन में विशाल शर्मा के कारण पाकिस्तान से हारा भारत

Bychattisgarhmint.com

Dec 3, 2023

भारत को पछाड़ कर युनेस्को का वाईस चेयरमैन बना पकिस्तान

यूनेस्को के वाईस चेयरमैन के चुनाव में आज भारत को 18 वोट मिले और पाकिस्तान को 38 वोट मिले । भारत पाकिस्तान से 18 वोट से हार गया । भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे विशाल शर्मा ने भारत का प्रतिनिधित्व ठीक ढंग से नही किया जिसके कारण पाकिस्तान ने भारत को 18 वोट से हार गया है । भारत मे सैकड़ो यूनेस्को की हेरिटेज साइट होने के बाद भी , भारत पाकिस्तान से यूनेस्को के वाईस चेयरमैन के चुनाव में हार गया पाकिस्तान जिसके पास सिर्फ 8 यूनेस्को की हेरिटेज साइट है । जब भारत और पाकिस्तान के विभाजन के समय कुल 28 हेरीटेज साइट थी जो अब सिर्फ 6 हेरिटेज साइट बची हुई , उसमे भी एक हेरिटेज साइट जो कि पाकिस्तान में है हिंगलाज माता का मंदिर है उसको भी पाकिस्तान तोड़ने वाला है । एक देश तो धर्म के आधार पर बच गया और एक देश सेक्युलरजिम पर ऐसा उलझा हुआ है जो कि न ही अपना पक्ष रख सकता है और ना ही विरोध कर सकता । पाकिस्तान का आलम ये है कि जब यूएन में यूनेस्को के वाईस चेयरमैन की वोटिंग चल रही थी उस समय पाकिस्तान में स्थित यूनेस्को की वर्ड हेरिटेज साइट हिंगलाज माता के मंदिर को तोड़ा जा रहा था और विश्व मे किसी ने भी इसके विरूद्ध कोई आवाज़ नही उठाई । इससे सिद्ध होता है कि यूएन में भारत का प्रतिनिधित्व करने गए विशाल शर्मा ने अपना कार्य सही ढंग से नही उठाया गया और पाकिस्तान जैसा गरीब देश भारत को हरा कर यूनेस्को का वाईस चेयरमैन बन गया ।

One thought on “यूएन में विशाल शर्मा के कारण पाकिस्तान से हारा भारत”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *