● पुलिस की छापेमारी में आरोपी से 6 कार्टुनों में रखी 1140 नग प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप की जप्ती
● आरोपी पर घरघोड़ा पुलिस ने की एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई
रायगढ़ । एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही जारी है । पूर्व में घरघोड़ा, तमनार और लैलूंगा क्षेत्र अवैध रूप से नशीली दवाओं (प्रतिबंधित कैप्सूल और सिरप) के अवैध बिक्री की सूचनाओं पर एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर अभियान चलाकर इस अवैध कारोबार से जुड़े आरोपियों पर कार्रवाई कर अंकुश लगाया गया तथा क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारीगण मुखबिर व स्टाफ लगाकर निगाह रखा जा रहा है ।
इसी क्रम में कल दिनांक 06.12.2023 को थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा को उनके लगाए मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि सतनामी मोहल्ला घरघोड़ा में रहने वाला दीपक वारे अपने घर पर अवैध बिक्री के लिए भारी मात्रा में नशीली सिरप छिपाकर रखा हुआ है । थाना प्रभारी द्वारा सुनियोजित तरीके से रात्रि करीब 9:00 बजे संदेही के घर अपने स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस टीम की छापेमारी में संदेही दीपक वारे के आंगन शौचालय के बगल में 6 कार्टूनों में भारी मात्रा में कफ सिरप रखा हुआ मिला । विवेचक द्वारा दीपक वारे को सिरप का दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जिसके पास प्रतिबंधित सिरप की बिक्री व रखने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं था । पुलिस टीम द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुए *आरोपी दीपक वारे पिता सोहन लाल वारे उम्र 24 वर्ष सा. सतनामी मोहल्ला घरघोड़ा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.)* के कब्जे से कुल 1140 नग नशीली कफ सिरप कीमत करीब ₹2,00,000 का जप्त किया गया है । आरोपी पर थाना घरघोड़ा में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी दीपक वारे पर पूर्व में भी आबकारी व एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई घरघोड़ा पुलिस द्वारा की गई है । आरोपी की गतिविधियों को देखते हुए थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक शरद चन्द्रा द्वारा अपने स्टाफ व मुखबीर आरोपी पर निगाह रखने लगाये हुए थे ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर एनडीपीएस एक्ट की बड़ी रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक शरद चन्द्रा, सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश राठौर, आरक्षक उद्यो पटेल, प्रहलाद भगत, प्रेम सिंह राठिया म.आरक्षक रश्मि तिर्की की अहम भूमिका रही है।
Sell My House Fast In Tampa, FL
Linetogel
Danatoto
shiokambing2
p2p USDT in Milan
Ziatogel
Pasarantogel
almanya medyum
Alpaca Finance
Koitoto
sell USDT in Germany
top 10 online casinos ontario
crypto trading bot comparison
AI for DeFi trading
AI financial modeling crypto
crypto copy trading bots
barcatoto
life coach for women
justlend v1
What is JustLend?
Inchiriere utilaje Ilfov
Porn
bk8
Udintogel
ufasnakes
terapie copil Constanta
rulment roata Opel
vulcanizare Sector 2
decor auto publicitar
psihoterapie Pascani
indratogel
dominobet
inatogel
Pokerace99
Thanks for making this topic easy to grasp.
This post gave me a new perspective.
Thanks for making this topic easy to grasp.
Really appreciate the examples you provided.