• Tue. Jan 7th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रचार रथ को कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Bychattisgarhmint.com

Dec 12, 2023

रायगढ़, 12 दिसम्बर 2023/ कृषि विभाग रायगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2023-24 के बेहतर एवं सुगमतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु व्यापक प्रचार एवं प्रसार के लिए बीमा क्रियान्वयन कंपनी भारतीय कृषि बीमा कंपनी लिमिटेड के माध्यम से बीमा रथ का संचालन किया गया है जिसका उद्घाटन आज कार्यालय कलेक्टर परिसर रायगढ़ में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने हरी झंडी दिखा कर किया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री अनिल वर्मा एवं उप संचालक उद्यानिकी श्री कमलेश दीवान, अग्रणी बैंक अधिकारी एवं भारतीय कृषि बीमा कंपनी लिमिटेड के जिला समन्वक श्री संजीव कुमार साहू व बीमा कंपनी के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बीमा रथ 31 दिसम्बर 2023 तक ग्रामों में किसानों के मध्य जाकर इस योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
उप संचालक कृषि श्री अनिल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जिले के किसानों के फसल बीमा के लिए शासन द्वारा भारतीय कृषि बीमा कंपनी से अनुबंध किया गया है। रायगढ़ जिले में रबी 2023-24 हेतु छ.ग.शासन से जारी अधिसूचना के आधार पर कुल 02 विकास खंड यथा खरसिया एवं पुसौर में क्रमश: 03 एवं 19 ग्रामों को फसल बीमा रबी 2023-24 के लिए ग्राम स्तर अधिसूचित किया गया है जिसके तहत सिंचित गेहूं फसल का बीमा हेतु अऋणी कृषकों से बीमा प्रस्ताव का आवेदन बैंक/वित्तीय संस्थानों/लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से पंजीकृत किया जाना है एवं ऋणी कृषकों का बीमा प्रस्ताव आवेदन संबंधित ऋणप्रदायक बैंक के माध्यम से पंजीकृत किया जाना है इस हेतु कृषकों से दिनांक 31 दिसम्बर 2023 तक ही प्रस्ताव स्वीकार किये जायेंगे। अत: खरसिया विकास खंड के ग्राम बडेजामपाली, नवापारा पूर्व एवं ठुसेकेला तथा पुसौर विकास खंड के ठेंगागुडी, बुनगा, चंघोरी, सिंगपुरी, तेलीपाली, लिंजिर, सुरीं, जकेला, बुलाकी, नवापारा ब, डूमरपाली, मौहापाली, देवलसुरा, धानातरई, सुकुल भठली, झारमुडा, नवापारा अ, गोतमा एवं छोटे हल्दी के ऋणी एवं अऋणी कृषकों से आग्रह किया जाता है की अधिक से अधिक संख्या में बीमा प्रस्ताव जमा कर योजना का लाभ लेवें। योजनान्तर्गत सिंचित गेहूं फसल के लिए बीमांकित राशि रुपये 35 हजार प्रति हेक्टेयर जिसमे किसानो को प्रीमियम मात्र 1.50 प्रतिशत अर्थात 525 रुपये प्रति हेक्टेयर देना होगा एवं राई सरसों फसल के लिए 21 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर जिसमे किसानों को प्रीमियम मात्र 1.50 प्रतिशत अर्थात 315 रुपये प्रति हेक्टेयर देना होगा। राई सरसों फसल राजस्व निरीक्षक मंडल स्तर पर अधिसूचित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *