केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड सामुदायिक भवन एवं गोरखा में आयोजित हुआ शिविर
रायगढ़। शनिवार की सुबह की पाली में केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड सामुदायिक भवन एवं दूसरे पाली में गोरखा स्कुल में विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन हुआ। दोनों ही शिविर में 2000 से ज्यादा लोगों ने सेल्फी ली और 4500 से ज्यादा लोगों ने विकसित भारत बनाने योगदान करने का संकल्प लिया।
कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड सामुदायिक भवन में सुबह 9:00 बजे से शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर में विकसित भारत वैन स्थापित किया गया था। इसमें आने वाले कुछ सालों में जो योजना लागू हुई है, और जिसमें सफलता मिली है उसे एल ई डी के माध्यम से बताया जा रहा था। कैंप में निगम के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण, टीवी स्क्रीनिंग बीपी शुगर की जांच कैंप, सहित निगम से संबंधित पी एम मोर जमीन मोर मकान, मोर मकान आस, राशन कार्ड बनाने, आधार कार्ड सुधरवाने, डे एन यू एल एम महिला स्व सहायता समूह को जोड़ने एवं निगम से संबंधित पी एम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के स्टाल लगाए गए थे। इसी तरह निगम क्षेत्र अंतर्गत बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, सफाई से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए स्टॉल लगाए गए थे। सभी स्थलों में शिविर शुरू होने के साथ ही लोगों की भीड़ लग गई थी। दोनों ही कैंप में पीएम विश्वकर्म योजना, पीएम स्व निधि योजना पीएम मुद्र योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के स्टालों में ज्यादातर लोगों की भीड़ कैंप समाप्त होने तक लगी रही। कैंप में लोगों ने पूछ परख की और विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन जमा किए। इसी तरह जिन हितग्राहियों के पास जैसे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज नहीं थे, फॉर्म देकर निगम में जमा करने की बात कही गई। केवड़ा बाड़ी के शिविर में 2200 से ज्यादा लोगों ने पहुंच कर विभिन्न योजनाओं के फार्म लिए। इसी तरह गोरखा के कैंप में चौक स्थित कैंप में विभिन्न योजनाओं के 2400 लोगों ने फॉर्म लिया और दस्तावेज होने पर तत्काल जमा भी किया l इसी दोनों ही शिविर में 900 से ज्यादा लोगों ने फार्म लिए और दस्तावेजों के साथ फॉर्म जमा किए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी और उपस्थित जनसमूह ने विकसित भारत बनाने योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मेयर श्रीमती जानकी काटजू, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम दिवेश सोलंकी, पंकज कंकरवाल, श्री सुरेन्द्र पांडे उपस्थित थे।

हितग्राहियों को मिला गैस सिलेंडर
कैंप में एक तरफ जहां महिलाओं ने उज्जवला गैस योजना के तहत आवेदन फार्म भरे, वही पात्र तीन-तीन महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर और चूल्हा का वितरण किया गया। इधर आयुष्मान योजना के तहत श्रीमती कमला सारथी, चतुर सिंह सिदार ने अपनी जुबानी मेरी कहानी के तहत प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से निशुल्क इलाज का लाभ लिया और अपनी जुबानी मेरी कहानी के तहत प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
विद्यार्थियों ने दिए प्रस्तुति
शिविर के दौरान एन यू एल एम के नई सोच महिला समूह द्वारा धरती करे पुकार गीत एवं नाट्य की प्रस्तुति दी। गोरखा स्कूल के छात्रों ने मधुर गीत की प्रस्तुति दी। शालिनी स्कूल के विद्यार्थियों ने डांस एवं नाटक की प्रस्तुति दी जिसकी उपस्थित सभी लोगों ने आनंद उठाया और प्रशंसा की।
क्यूआर कोड स्कैन कर प्रश्नोत्तरी में लिया गया भाग
विकसित भारत संकल्प यात्रा के वैन में एक तरफ जहां योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित हो रही थी, वहीं उसमें लगे क्यू आर कोड दिया गया था, कोड को स्कैन कर 800 से ज्यादा लोगों ने प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में भाग लिया। स्पर्धा में भाग लेने पर उन्हें प्रधानमंत्री के हस्ताक्षरित ई प्रमाण पत्र मिला। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों को टोपी और टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया।

Sell My House Fast In Tampa, FL
Pokerace99
Linetogel
Danatoto
Pasarantogel
Koitoto
dingdongtogel login
medyum
best online casinos ontario
crypto signals AI accuracy
AI crypto signals
barcatoto login
empowering ambitious women
justlend v1
undefined
buldoexcavator Ilfov
Porn
Udintogel
UFABET
Lunatogel
indratogel
terapia 3C Constanta
Your blog posts are always top-quality.
I found this article extremely helpful.
Thanks for sharing your expertise.
This article cleared up my doubts completely.
Ideal homes Portugals team members