4 लाख 36 हजार 792 लोगों ने विकसित भारत बनाने की ली शपथ
35 हजार 26 लाभार्थियों ने साझा किया अनुभव
रायगढ़, 14 जनवरी 2024/ रायगढ़ जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से पूरे जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र शासन की विभिन्न योजनाओं से जिलेवासियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने के लिए निरंतर शिविर लगाए जा रहे है।
रायगढ़ जिले के 7 विकासखण्डों में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और जनसहभागिता से अब तक 351 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा चुका है। इन शिविरों में जिले में अब तक 5 लाख 7 हजार 380 लोग शामिल हुए है। जिसमें पुरूषों की संख्या 2 लाख 30 हजार 852 और महिलाओं की संख्या 2 लाख 70 हजार 240 है। शिविरों में 4 लाख 36 हजार 792 लोगों ने विकसित भारत बनाने की शपथ ली है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का अहम पहलू यह रहा है कि 35 हजार 26 हितग्राही जो केन्द्र शासन की योजना से पूर्व में लाभान्वित रहे है उसका अनुभव शिविरों में, मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत अन्य लोगों के साथ साझा किया। शिविर में आयोजित हेल्थ कैम्प में 2 लाख 69 हजार 71 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। 01 लाख 64 हजार 998 लोगों को सिकल सेल जांच रायगढ़ जिले में की गई है। 2 लाख 17 हजार 631 लोगों को टीबी की स्क्रीनिंग की गई। धरती कहे पुकार के कार्यक्रम में 350 हितग्राही शामिल हुए। जीवन ज्योति योजना से 1742 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इन शिविरों में 2225 हितग्राहियों को सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा गया है। 1363 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड जारी किए गए है। 291 ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से 7 हजार 380 महिला हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा गया है। माई भारत के तहत नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग 8458 युवाओं का पंजीयन किया जा चुका है जिसमें बड़ी संख्या में एनएसएस और एनसीसी के कितने वेलेन्टीयर शामिल है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों की बड़े पैमाने पर सहभागिता है। 351 पंचायतों में आयोजित शिविरों में 6288 स्थानीय जन प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए 27 हजार 608 महिलाओं, 20 हजार 161 होनहार छात्रों, 9 हजार 483 खेल प्रतिभाओं और 8031 स्थानीय कलाकारों को सम्मानित किया गया है। आगामी 26 जनवरी तक जिले के सभी ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन पूरा कर लिया जाएगा।
15 जनवरी को यहां लगेंगे शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा का डिजीटल रथ कल 15 जनवरी को जिले के इन गांवों में पहुंचेगी। जहां शिविर के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी जाएगी। इनमें धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम जोगड़ा, नवागांव, बरतापाली एवं बेहरामार, घरघोड़ा के भालूमार एवं तुमीडीह, खरसिया के मौहापाली, तेलीकोट, औरदा एवं अंजोरीपाली, लैलूंगा के बीरसिंघा, कटकलिया एवं कमरगा, रायगढ़ के सांगीतराई एवं धनागर तथा विकासखण्ड तमनार के हमीरपुर एवं भगोरा शामिल है।
केन्द्र शासन की योजनाओं से लोगों को जोडऩे जिले में आयोजित हो रहा विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर

Sell My House Fast In Tampa, FL
shiokambing2
Pokerace99
Danatoto
Danatoto
Pasarantogel
Koitoto
SEPA transfer USDT Austria
Ziatogel
Koitoto
medyum
top 10 online casinos ontario
Token Metrics review
crypto bot development