कमिश्नर चंद्रवंशी ने किया रामलीला मैदान और संजय मैदान का निरीक्षण
रायगढ़। शनिवार को निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने रामलीला मैदान और रामभाठा संजय मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रामलीला मैदान के कार्यों में तेजी लाने और संजय मैदान के कार्यों में तकनीकी स्वीकृति जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
सबसे पहले रामलीला मैदान का निरीक्षण किया गया। यहां मिट्टी डालने का कार्य शुरू हो गया है। इस दौरान ड्राइंग डिजाइन के हिसाब से विभिन्न खेलों के मैदान, बैडमिंटन कोर्ट, पाथवे निर्माण, फेंसिंग, बैठक व्यवस्था की मरम्मत आदि निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी तरह संजय मैदान का निरीक्षण किया गया। संजय मैदान को संवारने के लिए करीब 70 लाख रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें स्टीमेट के हिसाब से किए गए ड्राइंग डिजाइन को भी देखा गया, तीन तरफ से पाथवे निर्माण, फेंसिंग बाउंड्रीवॉल, बैडमिंटन कोर्ट और अन्य मैदान प्रस्तावित है। निर्माण कार्य के लिए तकनीकी स्वीकृति एवं प्रशासनिक स्वीकृति उपरांत टेंडर प्रक्रिया के कार्य होने हैं। इसपर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने संजय मैदान का जल्द से जल्द तकनीकी स्वीकृति कराने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया, उप अभियंता हीराधर राठिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
अतिक्रमण तोड़ने और मलवा उठाने के निर्देश
मैदान निर्माण के ड्राइंग डिजाइन को देखने के दौरान यहां पर शुरुआत के एक जगह से सीढ़ी बनाकर अतिक्रमण किया गया है, जिसपर अतिक्रमण को तोड़ने और वहां पर स्थित मालवा को हटाने के निर्देश कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कार्यपालन अभियंता श्री लोहिया को दिया।