आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी
रायगढ़, 19 फरवरी 2024/ महतारी वंदन योजना का लाभ लेने जिले में अब तक 2.80 लाख महिलाओं ने फार्म भरा है। फार्म भरने के लिए 20 फरवरी 2024 अंतिम तिथि है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निरंतर इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।
गौरतलब है कि राज्य में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना लागू की गई है। इस योजना का लाभ पात्र महिलाओं को आगामी मार्च महीने से मिलने लगेगा। फिलहाल योजना से लाभान्वित करने के लिए पात्र महिलाओं से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर पर फॉर्म भरवाने के लिए महिलाओं की काफी भीड़ नजर आ रही हैै। योजना का लाभ लेने के लिए अब तक 2 लाख 87 हजार 135 महिलाओं के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष महिलाओं को 12 हजार रूपए दिये जाएंगे। फार्म जमा करने आ रही महिलाओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हर महीने मिलने वाली एक हजार रूपए की राशि से वह अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगी और सम्मानजनक जीवन निर्वाह कर सकेंगी। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाईन पोर्टल तथा मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों के लागइन आईडी से, ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी), बाल विकास परियोजना कार्यालय, नगरीय क्षेत्र में वार्ड प्रभारी के लॉगइन आईडी से अथवा आवेदक स्वयं पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकती है। आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया नि:शुल्क है। आवेदन पत्र ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय/आंगनबाड़ी केन्द्र/परियोजना कार्यालय में होगी एवं आवेदन पत्र कैंप प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जाएगी।
विकासखण्ड व नगरीय निकायों के अब तक के आंकड़े
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 2 लाख 87 हजार 135 महिलाओं ने महतारी वंदन योजना के लिए फार्म भर चुकी है। इनमें विकासखण्ड खरसिया में 37134, विकासखण्ड लैलूंगा में 32718, रायगढ़ ब्लॉक में 36594, खरसिया नगर पालिका क्षेत्र में 3887, विकासखण्ड तमनार में 26729, रायगढ़ निगम क्षेत्र में 28575, विकासखण्ड धरमजयगढ़ में 51997, विकासखण्ड घरघोड़ा में 19974, विकासखण्ड पुसौर में 38607, घरघोड़ा नगर पंचायत में 1984, धरमजयगढ़ नगर पंचायत में 2766, किरोड़ीमलनगर नगर पंचायत में 2234, लैलूंगा नगर पंचायत में 1654 तथा पुसौर यूएलबी में 2282 शामिल है।
आवेदन के लिए ये लगेंगे दस्तावेज
महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिला आवेदकों को स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो, स्थानीय निवासी संबंधी दस्तावेज, आधार कार्ड, पेन कार्ड, विवाह प्रमाण-पत्र (विवाह होने के संबंध में उनके पास दस्तावेज उपलब्ध न हो तो वह अपना स्वघोषणा शपथ पत्र प्रस्तुत कर सकती है), विधवा होने पर पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र, परित्यकता होने की स्थिति में समाज, वार्ड, ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र, पेन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र इत्यादि (कोई एक), बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं स्व-घोषणा पत्र/शपथ पत्र जमा करना होगा।
योजना अंतर्गत अपात्रता की श्रेणी में होगी ये महिलाएं
महतारी वंदन योजनांतर्गत जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो अपात्र होंगी। जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग, उपक्रम, मण्डल, स्थानीय निकाय में स्थायी, अस्थायी, संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग एवं तृतीय वर्ग के अधिकारी व कर्मचारी योजनांतर्गत अपात्र होंगी। जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद व विधायक तथा जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मण्डल के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हो वह भी योजनांतर्गत अपात्र होंगी।
जिले में अब तक 2.80 लाख से अधिक महिलाओं ने भरा महतारी वंदन योजना के लिए फार्म

Sell My House Fast In Tampa, FL
Linetogel
Luxury333
Pokerace99
Danatoto
shiokambing2
Ziatogel
Koitoto
togelon login
how to sell USDT in Indonesia
almanya medyum
best online casinos ontario
automated crypto scalping bot
AI trading for Ethereum
barcatoto
coach for ambitious women
justlend defi
What is JustLend?
buldoexcavator Ilfov
Porn
Udintogel
UFABET
consiliere vocationala Constanta
Totobet
indratogel
Pokerace99
consiliere psihologica Constanta
kepritogel
Superb post, very engaging.
Very well explained, easy to understand.
Great job, your blog always helps me.
Very useful post, thanks for the tips.