• Sat. Jan 17th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

संकुल स्तरीय बाल मेला आयोजित

Bychattisgarhmint.com

Mar 12, 2024


रायगढ़, 12 मार्च 2024/ संकुल लमडांड बरडीह व केकराझरिया का समन्वित रुप से माध्यमिक शाला केकराझरिया के प्रांगण में बाल मेला सह महिला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सदस्य मनोज सतपथी उपस्थित रहे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत केकराझरिया के उप सरपंच विनोद पटेल शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया।  
             कार्यक्रम की शुरुआत में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से आए खुलेश्वर द्वारा गतिविधि के साथ 10 तक गिनती रोचक ढंग से बच्चों शिक्षकों व अतिथियों को कराया गया, जिसमें सभी उत्साह के साथ भाग लिए शैक्षिक समन्वयक द्वारा विश्व महिला दिवस को याद दिलाते हुए महिला के विभिन्न रूपों व सभी क्षेत्रों में उनके कार्य कुशलता को विस्तार से बताया गया तथा सभी महिलाओं व उपस्थित लोगों को शुभकामना दिया गया। फिर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के भारत साव द्वारा बाल मेला के महत्व तथा उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला गया फिर तीनों संकुल के तीन-तीन विद्यालय व वहाँ के बच्चों को भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, ड्राइंग एंड पेंटिंग व आर्ट एंड क्राफ्ट विषय पर टी एल एम बनाकर  प्रदर्शनी हेतु लगाए थे। इस हेतु प्रत्येक कॉर्नर के लिए एक शिक्षक को प्रभारी बनाया गया था जो विशेष रुचि लेकर अपने समूह के शिक्षक व बच्चों से आकर्षक टीएलएम बनाए व उसका उपयोग के बारे में अतिथियों, शिक्षकों, पालकों व अन्य बच्चों को एक्सप्लेन कर  मजेदार ढंग से बताएं जो आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था। सभी सातों कॉर्नर का सभी के द्वारा अच्छे से अवलोकन के बाद सभी सातों कॉर्नर के प्रमुखों द्वारा अपने-अपने कॉर्नर से एक-एक नृत्य प्रस्तुत किए।
           कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सरपंच ग्राम पंचायत केकरा झरिया द्वारा पेन पुरस्कार दिया गया तथा तीनों संकुल के शिक्षकों द्वारा प्रत्येक प्रस्तुति पर उनके ग्रुप लीडर व साथी शिक्षकों को मोमेंटो दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्य अतिथियों का उद्बोधन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मनोज सतपथी के उद्बोधन का मुख्य केंद्र शाला के साफ -सफाई एवं बच्चों के स्तर अनुसार गुणवत्ता पर था आज के इस कार्यक्रम में 450 बच्चे, 44 शिक्षक शिक्षिका, 4 सरपंच, 23 शाला समिति के अध्यक्ष, 25 पालक, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के रायपुर से आए खुलेश्वर व उनके साथी, 23 विद्यालय के रसोईया व स्वीपर भाग लिये। कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने वाले शिक्षकों में गोपाल पटेल कन्हैया पटेल, अजय ठाकुर दामोदर पटेल पुनीलाल डेल्की श्रीमती कांति सिदार, श्रीमती साधना चौहान, श्रीमती सुभाषिनी भोय, श्रीमती यशोदा राठिया, नंदकिशोर सतपथी, जगमोहन पटेल, संतोष चौहान, श्रीमती सुजाता भोय, ईश्वर लाल यादव, लखन राम राठिया, मुरलीधर पटेल, सुरेश कुमार प्रधान, गौतम कुमार चंद्राकर एवं तीनों संकुल के सभी शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शैक्षिक समन्वयक दयाराम बेहरा द्वारा किया गया

29 thoughts on “संकुल स्तरीय बाल मेला आयोजित”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *