• Mon. Apr 21st, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

डॉ.प्रियंका वर्मा को खरसिया एसडीएम का मिला प्रभार, श्री प्रवीण तिवारी बने रायगढ़ एसडीएम

Bychattisgarhmint.com

Mar 12, 2024


तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के प्रभार में भी फेर बदल
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जारी किया आदेश

रायगढ़, 12 मार्च 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने रायगढ़ और खरसिया अनुविभाग में एसडीएम के पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। जिसके अनुसार डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण तिवारी को रायगढ़ एसडीएम बनाया गया है। वहीं संयुक्त कलेक्टर डॉ प्रियंका वर्मा को खरसिया एसडीएम का प्रभार दिया गया है।  कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के प्रभार में भी फेर बदल किया है। जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त तहसीलदार खरसिया के पद पर पदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा को जिला कार्यालय, रायगढ़ में पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार तहसीलदार लैलूंगा एवं अति.प्रभारी तहसीलदार मुकडेगा श्री नंदकिशोर सिन्हा को तहसीलदार छाल एवं तहसीलदार कापू का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। तहसीलदार पुसौर श्री शिवम पाण्डेय को तहसीलदार लैलूंगा एवं अति.प्रभार तहसीलदार मुकडेगा बनाया गया है। अतिरिक्त तहसीलदार रायगढ़ श्रीमती नेहा उपाध्याय को तहसीलदार पुसौर बनाया गया है। श्री मनोज कुमार गुप्ता को तहसीलदार घरघोड़ा बनाया गया है। श्री गिरीश निम्बालकर को नायब तहसीलदार रायगढ़, श्री सहोरिक को नायब तहसीलदार घरघोड़ा और श्री सर्वेश प्रसाद पटेल को नायब तहसीलदार मुकडेगा बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *