• Mon. Jan 19th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करने पर बरते सावधानी

Bychattisgarhmint.com

Mar 21, 2024

रेलवे टिकट कैंसिल करने गूगल पर दिये फेक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर हुआ ठगी का शिकार, थाना कोतवाली में अपराध दर्ज

 21 मार्च, रायगढ़ । कल दिनांक 20.03.2024 को जवाहर नगर रामभाठा रायगढ़ में रहने वाले ललित किशोर बारा (उम्र 56 वर्ष) द्वारा थाना कोतवाली में ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । रिपोर्टकर्ता ने बताया कि 03 मार्च को उन्होंने रेलवे टिकट कैंसिलेशन के लिए गुगल पर रेलवे साइट सर्च किया जिसमें दिख रहे मोबाईल नंबर 955456XXXX पर टिकट कैन्सिलेशन के बारे में बात किया । कॉलर ने टिकट कैंसिल करने  के लिए ललित बारा के वाट्सअप पर लिंक भेजा जिसे क्लीक करने पर नेट बैंकिग साईट ओपन हो गया । ललित बारा ने उसमें अपना आईडी पासवर्ड डाला फिर दोपहर 02.00 बजे से 02.30 बजे के मध्य उनके मोबाइल पर मैसेज आने लगे । कुछ गडबडी की अंदेशा पर ललित बारा बैंक जाकर मैनेजर से मिले और अपना खाता होल्ड कराने आवेदन दिये जिसके बाद पता चला कि इनके खाते से ₹9,99,439 तीन अलग- अलग ट्रांजेक्शन के द्वारा कट गये है । ठगी की शिकायत पर थाना थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है । 

 ज़्यादातर लोग किसी कंपनी या फर्म का कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च करते हैं। बता दें कि साइबर ठग कई कंपनियों के नाम से मिलते-जुलते नाम की फर्म बनाकर अपना मोबाइल नंबर अपलोड कर रखे हैं जिन पर कॉल करने से साइबर ठग उन्हें अपने झांसे में ले लेते हैं । अक्सर वे व्हाटसअप पर फिसिंग लिंक भेज कर ठगी को अंजाम देते हैं इसलिए गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करते समय सावधानी बरतें, अज्ञात लिंक को क्लीक ना करें ना ही अपनी निजी या बैंकिंग जानकारी दें ।
One thought on “गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करने पर बरते सावधानी”
  1. Magnificent beat ! I wish to apprentice while you amend your website, how
    could i subscribe for a blog site? The account aided me a
    acceptable deal. I had been tiny bit acquainted of this your broadcast offered bright
    clear idea

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *