कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने बैठक में दिए थे निर्देश
रायगढ़, 1 जून 2024/स्वास्थ्य विभाग द्वारा राहगीरों को भीषण गर्मी में डिहाइड्रेशन से बचाने शहर के सभी प्यायु घरों में ओआरएस के पैकेट का वितरण किया। उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी से आमजनों को राहत देने कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने सभी जरूरी ऐहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राहगीरों की राहत के लिए शहर में चल रहे सभी प्यायु घरों में ओआरएस के पैकेट वितरित करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही सभी पीएचसी, सीएचसी, शासकीय हेल्थ सेंटर से ओआरएस के पैकेट निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं।
गर्मी में डिहाइड्रेशन से बचाता है ओआरएस
ओआरएस यानी ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट, जो इलेक्ट्रोलाइट्स और कार्बोहाइड्रेट के मिश्रण से तैयार किया जाता है और पानी में घोलकर ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन बनाया जाता है। इसी कारण से ओआरएस को इलेक्ट्रोलाइट वाटर भी कहते है। इसमें सोडियम, पोटेशियम क्लोराइड, मैग्नीशियम क्लोराइड और सोडियम सिट्रेट जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स पाए जाते है। शरीर में तरल पदार्थ और इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी हो जाने पर शरीर बुरी तरह से डिहाइड्रेट हो सकता है और डिहाइड्रेशन जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसलिए डॉक्टर्स डिहाइड्रेशन से बचने और शरीर को रिहाइड्रेट करने के लिए ओआरएस पीने की सलाह देते हैं।
shiokambing2
Pokerace99
Danatoto
Linetogel
Pasarantogel
convert USDT in Barcelona
Ziatogel
Koitoto
almanya medyum
online casino ontario
AI crypto sentiment analysis
AI for crypto market prediction