कलेक्टर श्री गोयल के साथ जिला प्रशासन की टीम प्रभावित इलाकों का डोर टू डोर सर्विलेंस के लिए पहुंची
कलेक्टर श्री गोयल ने निरीक्षण कर, जनसामान्य को सतर्क रहने एवं जल जमाव नहीं होने देने की अपील
डेंगू लार्वा को नियंत्रित करने बंद पड़े घरों और गोदामों के मालिक करे सहयोग, अन्यथा होगी कार्यवाही
नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा घर-घर दस्तक देकर किया जा रहा सोर्स रिडक्शन
रायगढ़, 4 अगस्त 2024/ डेंगू सोर्स रिडक्शन के लिए आज रविवार को छुट्टी के दिन कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के साथ स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीम शहर के वार्ड में उतरी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव भी उपस्थित रहे।
शहर में डेंगू के प्रकरण के मद्देनजर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने वार्ड क्रमांक 12 व 13 के गली और मोहल्ले में पहुंच कर घरों, बंद पड़े मकान, बड़े शॉप के गोदाम एवं कबाड़ में सोर्स रिडक्शन करने ऐसे गोदाम, बड़े भवन, स्टोर रूम आदि जगहों पर लोगों को साफ -सफाई के लिए समझाइश दी है। इसके साथ ही जहां नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रवेश करने नही दे रहे हैं, वहां पुलिस के जवान भी साथ में देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निगम को वार्ड के ऐसे घर एवं बड़े भवन जहां लोग नही रह रहे हैं। ऐसे भूमिस्वामी से संपर्क कर साफ -सफाई करवाने अथवा निगम से साफ -सफाई करवा कर राशि वसूल करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने रैपिड रिस्पॉन्स टीम को वार्ड के सभी छतों और ऐसे स्थानों में अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए जहां डेंगू के लार्वा पनप सकते है। इस दौरान खुले में पड़ी कंडम गाडिय़ों के मालिकों से संपर्क कर साफ -सफाई करवाने एवं कंडम गाडिय़ां को उन स्थानों से हटवाने के निर्देश नगर निगम और एसडीएम को दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने समझाइश के बाद भी लापरवाही बरतने वाले लोगों पर पेंडेमिक एक्ट के तहत् नगर निगम को कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि डेंगू के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीम प्रतिदिन कार्य कर रही है। आज रविवार को टीम भी मुस्तैदी से अपने कार्य में लगी हुई है। डेंगू को देखते हुए राज्य स्तर से टीम भी सर्वे के लिए रायगढ़ पहुंची हुई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि डेंगू के लिए सभी को मिलकर गंभीरता से प्रयास करने होंगे। उन्होंने घरों को बंद करके गए लोगों को टीम का सहयोग करने को कहा, ताकि उन जगहों पर जलजमाव के कारण डेंगू से मोहल्ले के लोग प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि डेंगू के प्रकरणों में गिरावट लाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड पार्षद व जनप्रतिनिधियों को वार्डवासियों के साफ -सफाई एवं डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने के साथ ही जनसामान्य को डेंगू से सतर्क रहने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि डेंगू के बढ़ते प्रकरण के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में डेंगू सोर्स रिडक्शन का कार्य किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीम संयुक्त रूप से अधिक प्रभावित क्षेत्रों में घरों में पहुंच लोगों से मिलकर डेंगू संभावित स्थानों का निरीक्षण कर दवाईयों का मौके पर छिटकाव भी किया जा रहा है।
इस अवसर पार्षद श्री जयंत ठेठवार, पार्षद श्री सलीम नियारिया, श्री प्रवीण द्विवेदी, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी, उपायुक्त नगर निगम श्री सुतीषण यादव, तहसीलदार श्री लोमस मिरी, सीएमएचओ डॉ.चद्रवंशी, डीआईओ डॉ. भानू पटेल, डीपीएम सुश्री रंजना पैकरा, मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी, सहित स्वास्थ्य एवं नगर निगम के कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Sell My House Fast In Tampa, FL
Linetogel
Luxury333
Pokerace99
Pokerace99
Danatoto
Pasarantogel
Koitoto
Ziatogel
Ziatogel
Koitoto
medyum almanya
dingdongtogel
best online casinos ontario
quantitative crypto trading
AI crypto trading performance
barcatoto
VigorMuse
justlend
justlend defi
miniincarcator Ilfov
Porn
UFABET
Udintogel
psihologie clinica Constanta
terapie copil Constanta
ingrijire medicala seniori Domnesti
Totobet
indratogel
I appreciate the effort you put into writing this.
Very interesting and easy to follow.
I found this article extremely helpful.
Really helpful post, I learned a lot from this.
This post is very detailed and informative.
This post gave me a new perspective.
I appreciate the effort you put into writing this.
Thanks for making this topic easy to grasp.
Great insights, I’ll apply this in my work.
Ideal homes Portugal a place in the sun
fuck putin
Working at ideal homes Portugal