राष्ट्रीय पोषण माह: 1 से 30 सितम्बर तक होगा आयोजित
9 से 17 सितम्बर तक होगा वजन त्यौहार, स्कूल एवं कालेजों में भी होगा पोषण संकल्प का वाचन
पोषण माह के दौरान जन-जागरूकता के लिए दैनिक गतिविधियों का कैलेंडर किया गया तैयार
रायगढ़, 28 अगस्त 2024/ कुपोषण एवं एनीमिया में कमी लाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत 1 से 30 सितम्बर 2024 तक जिले में पोषण माह का आयोजन होने जा रहा है। पोषण अभियान के तहत महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर की बेहतरी के उद्देश्य से सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य जिले के कुपोषित बच्चों को चिन्हित और उनकी मानिटरिंग करना है तथा जन आंदोलन और जनभागीदारी से कुपोषण को मिटाना है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री एल.आर.कच्छप ने जानकारी देते हुए बताया कि पोषण माह के दौरान जन-जागरूकता के लिए दैनिक गतिविधियों का कैलेंडर तैयार किया गया है। प्रथम सप्ताह में एनीमिया जांच एवं इसके लिए विभिन्न विकासखण्डों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर कैम्प का आयोजन होगा। साथ ही तीज त्योहारों को पोषण और स्वास्थ्य गतिविधियों से जोड़ते हुए गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। महिलाओं में पोषण के विषय पर मेहंदी रचाओं प्रतियोगिता के माध्यम से पोषण के प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाएगा। इसी तरह सार्वजनिक गणेश उत्सव में फ्लैक्स, पोस्टर बैनर के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाएगा। ‘पोषण सभी के लिए’ थीम पर कार्यकर्ता, सहायिका की रील/मीम प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। लो-कास्ट-हाई कैलोरी थीम पर व्यंजन प्रतियोगिता एवं स्थानीय भाजी प्रदर्शनी का आयोजन सेक्टर स्तर पर होगा। पोषण भी पढ़ाई भी विषय पर जिला एवं परियोजना स्तर पर कार्यशाला का आयोजन तथा स्तनपान के महत्व की थीम पर शिशुवती माताओं के लिए सेक्टर एवं केन्द्र स्तर पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन माह के चतुर्थ सप्ताह में किया जाएगा। पोषण पंचायत को सक्रिय करते हुए प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक सुपोषित पंचायत को चिन्हांकित किया जाएगा जहां सबसे कम कुपोषण है। इस अभियान में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर साइकिल एवं बाईक रैली का आयोजन होगा।
9 से 17 सितम्बर तक होगा वजन त्यौहार
पोषण माह के द्वितीय सप्ताह में 9 से 17 सितम्बर तक जिले में वजन त्यौहार का आयोजन होगा। इसमें प्रत्येक सेक्टर के किसी एक पंचायत के सभी केन्द्रों में किसी एक दिन शत-प्रतिशत बच्चों को केन्द्र में लाकर उनकी वजन व ऊंचाई का मापन किया जाएगा।
स्कूल एवं कालेजों में होगा पोषण संकल्प का वाचन
पोषण माह के दौरान स्कूल एवं कालेजों को जोड़ते हुए जिले के प्रमुख कॉलेज, हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं हाईस्कूल में परिचर्चा, कार्यशाला, व्यंजन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रदर्शन, बीएमआई सत्र इत्यादि का आयोजन किया जाएगा।
पोषण माह हेतु दैनिक गतिविधियों के लिए कैलेण्डर जारी
राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ सहयोगी विभाग एवं संस्था के माध्यम से 1 से 30 सितम्बर विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। जिसमें 1 सितम्बर को राज्य स्तर पर पोषण माह का शुभारंभ होगा। इसी तरह 2 सितम्बर को जिला अस्पताल सहित स्वास्थ्य केन्द्रों में किशोर बालक-बालिकाओं, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए एनीमिया स्वास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन किया जाएगा। 3 सितम्बर को वीएचएसएनडी में पोषण एवं स्वास्थ्य विषय पर चर्चा, महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को उनको मिलने वाली सहायता राशि का उपयोग उनके स्वास्थ्य एवं पोषण में किए जाने पर चर्चा होगी। 4 सितम्बर को एनीमिया कैम्प, 5 एनीमिया पर वेबीनार का आयोजन, 6 सितम्बर को वृद्धि अनुश्रवण पर नारा लेखन, 7 सितम्बर को वृद्धि मापन पर वेबीनार, 8 सितम्बर को वृद्धि मापन पर सेक्टर स्तरीय गतिविधि का आयोजन होगा। इसी तरह 9 सितम्बर से 16 सितम्बर तक वृद्धि मापन एवं अनुश्रवण के तहत आंगनबाड़ी स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी।
17 सितम्बर को वृद्धि मापन एवं अनुश्रवण स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा, 18 सितम्बर को आंगनबाड़ी/ स्कूल स्तर पर स्कूल शिक्षा विभाग के समन्वय से किशोरी बालिकाओं के साथ पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता तथा स्व-सहायता समूह के सहयोग से स्थानीय पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 19 सितम्बर को पूरक आहार जागरूकता गतिविधियां आयोजित होगी। 20 सितम्बर को स्थानीय खाद्य पदार्थो के संबंध में प्रदर्शनी/जनजागरूकता का आयोजन, 21 सितम्बर को स्तनपान का महत्व, 22 सितम्बर को पर्यावरण सुरक्षा आधारित कार्यक्रम, 23 सितम्बर को आंगनबाड़ी/ स्कूल स्तर पर खेल-खेल में पोषण ज्ञान प्राप्त करने संबंधी गतिविधि, 34 सितम्बर को खेल आधारित शिक्षा पर परवरिश के चैम्पियन कार्यक्रम पर पालक सत्र का आयोजन, 25 सितम्बर को पोषण टे्रकर एप का प्रभावी क्रियान्वयन, 26 सितम्बर को खेल भी पढ़ाई भी विषय पर राज्य स्तरीय वेबीनार, 27 सितम्बर को जल संरक्षण विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम, 28 सितम्बर को वेस्ट वॉटर का उचित निपटान, 29 सितम्बर को पोषण भी पढ़ाई भी विषय पर राज्य स्तरीय वेबीनार तथा 30 सितम्बर को जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन होगा।
तीज त्योहारों को पोषण और स्वास्थ्य से जोड़ते हुए गतिविधियां होंगी आयोजित

Sell My House Fast In Tampa, FL
Linetogel
Pokerace99
Danatoto
Ziatogel
Anyswap
convert USDT BEP20 in France
togelon login
Koitoto
medyum almanya
top 10 online casinos ontario
crypto trading machine learning models
AI crypto alerts