डॉ.जी.रथीस बाबू का होगा भरतनाट्यम कुचिपुड़ी, अन्विता विश्वकर्मा करेंगी कथक नृत्य
इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय पेश करेंगे विविध छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य
रायगढ़, 11 सितम्बर 2024/ 39 वां चक्रधर समारोह के छठवें दिन 12 सितम्बर को मुम्बई के श्री राहुल शर्मा एवं श्री रामकुमार मिश्रा फ्यूजन पर प्रस्तुति देंगे। इसी तरह भोपाल के श्री अंशुल प्रताप सिंह तबला वादन प्रस्तुत करेंगे। समारोह में रायगढ़ की सुश्री दीक्षा घोष द्वारा भरतनाटयम, रायपुर की सुश्री अन्विता विश्वकर्मा कथक तथा रायपुर की डॉ.आरती सिंह कथक (समूह नृत्य)की प्र्रस्तुति देंगी। भिलाई के डॉ.जी.रथीस बाबू द्वारा भरतनाटयम एवं कुचिपुड़ी तथा इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ विविध छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे।