रायगढ़, 16 अक्टूबर 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में गत दिवस नवरात्रि के उपलक्ष्य में मातृ एवं शिशु अस्पताल में समस्त नवजात बच्चों को श्री दुर्गा मां अमृतवाणी सेवा समिति द्वारा नये कपड़े व बेबी केयर सेट सहित, खिलौने, दूध बोतल इत्यादि सामानों का वितरण किया गया। जिसमें महिला मंडल समिति कोतरारोड से लक्ष्मी अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, रंजिता अग्रवाल, प्रतिमा अग्रवाल, संजू निगानिया, उषा निगानिया, प्रेमलता मित्तल, सुनिता, दीपा अग्रवाल, अखिल भारती, मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष शोभा अग्रवाल एवं डॉ आशीषन मिंज उपस्थित रहे।