सत्य सॉई अस्पताल रायपुर से पहुंच रहे है विशेषज्ञ चिकित्सक
रायगढ़, 6 नवम्बर 2024/ सत्य सॉई अस्पताल, रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक 8 नवम्बर को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा पहुंचेंगे। जहां हृदय रोग से संबंधित बच्चों का स्क्रीनिंग करेंगे। हृदयरोग से पीडि़त पाए जाने पर बच्चोंं का नि:शुल्क ऑपरेशन सत्य सॉई अस्पताल, रायपुर में किया जाएगा।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में एसईसीएल द्वारा संचालित ‘धड़कन’ कार्यक्रम अंतर्गत 0-19 वर्ष तक के ऐसे चिन्हांकित बच्चे जिन्हें हृदय रोग के लक्षण है उनका सत्य सॉई अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्क्रीनिंग व इको की नि:शुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। कन्र्फमेंशन पश्चात सत्य सॉई अस्पताल में बच्चों का नि:शुल्क इलाज/ऑपरेशन किया जायेगा। डॉ.योगेश साथे (एच.ओ.डी) पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी व डॉ.निखिल शुक्ला बच्चों के लिये स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चद्रवंशी ने बताया कि सर्वप्रथम 8 नवम्बर 2024 को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा में विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा स्क्रीनिंग अर्थात पूर्व परीक्षण किया जाएगा। जिसमें तेज धड़कन, वजन ना बढऩा, शरीर का नीलापन, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ, स्तनपान करने पर पसीना आना जन्मजात हृदय रोग हो सकते है। उपरोक्त लक्षण वाले बच्चों के परिजन अपने नजदीकी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों से संपर्क कर उक्त स्वास्थ्य केन्द्र में अवश्य लाए। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण पश्चात दिनांक 09 नवम्बर 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा में इको मशीन द्वारा कंर्फमेट्री परीक्षण किया जाएगा। जिसके पश्चात यदि बच्चे हृदयरोग से पीडि़त पाए जाने पर नि:शुल्क ऑपरेशन सत्य सॉई अस्पताल में किया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय व तृतीय चरणों में प्रत्येक विकासखंडों के सामु.स्वा. केंद्रो में पूूर्व परीक्षण व इको जांच किया जाएगा।
8 नवम्बर को धरमजयगढ़ एवं घरघोड़ा में बच्चों की होगी नि:शुल्क हृदय जांच

shiokambing2
Pokerace99
Linetogel
Danatoto
p2p USDT in Madrid
Ziatogel
Anyswap
convert USDT in Marseille
Koitoto
togelon login
almanya medyum
online casino ontario
automated crypto trading strategies
3Commas bot strategy