• Sat. Aug 30th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

5 दूरस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में टेली मेडिसिन की हुई शुरूआत

Bychattisgarhmint.com

Jul 15, 2025

अब इन स्वास्थ्य केन्द्रों से ही विशेषज्ञ चिकित्सकों से ऑनलाईन परामर्श की मिलेगी सुविधा

रायगढ़, 15 जुलाई 2025/ रायगढ़ जिले में दूर दराज के ग्रामीण इलाकों के मरीजों के लिए टेलीमेडिसिन सेवाओं की शुरुआत कर दी गई है। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी की पहल पर रायगढ़ जिले में दूरस्थ अंचलों में स्थित 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में यह टेलीमेडिसिन सेवा शुरु की गई है। अब इन स्वास्थ्य केन्द्रों से ही मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से ऑनलाईन उपचार की सुविधा मिलेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स का रोस्टर तैयार किया गया है, जिसके आधार पर प्रतिदिन अलग-अलग चिकित्सक इलाज के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसमें मेडिसिन के साथ अस्थिरोग, स्त्रीरोग, शिशुरोग, सर्जरी और नेत्ररोग के स्पेशलिस्ट डॉक्टर शामिल हैं। टेलीमेडिसिन से इलाज के लिए चिन्हांकित 5 स्थानों में नया सेटअप तैयार किया गया है जिसमें टी.व्ही.स्क्रीन में वेब कैमरा, माईक, हेडफोन और इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा प्रदान की गई है।
            टेली मेडिसिन का लाभ दूरदराज के उन मरीजों को मिलेगा जिन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार की आवश्यकता होती है, जिन्हें अस्पताल तक पहुंचने में कठिनाई होती थी। जिन स्थानों पर यह टेली मेडिसिन सेवा की शुरूआत की गई है, उस क्षेत्र के मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर इसका लाभ उठा सकते है। इसके लिए वहां के मेडिकल स्टॉफ द्वारा मरीज की स्वास्थ्यगत समस्या के निदान हेतु टेली कॉलिंग के माध्यम से जिला अस्पताल से संपर्क करते विशेषज्ञ चिकित्सकों से कैमरे व स्क्रीन के माध्यम से कनेक्ट किया जाएगा। मरीज की समस्या के आधार पर डॉक्टर्स उपचार व परामर्श दे सकेंगे। यह सेवा रोगियों को दूर बैठे डॉक्टरों से ऑनलाईन परामर्श करने की सुविधा प्रदान करती है, जिससे यात्रा और समय की बचत होती है। यह दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिये स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बेहतर व प्रभावी बनाता है।
दूरदराज के इन 5 स्थानों पर शुरू हुई टेलीमेडिसिन सेवा
रायगढ़ जिले लगभग सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में टेली मेडिसिन की सुविधा उपलब्ध हैं एवं मरीजों को इस सेवा से लाभ मिल रहा है। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार जिले में 5 स्वास्थ्य संस्थाओं चाल्हा (धरमजयगढ़), लिबरा (तमनार), लमड़ाड (लैलूंगा), गोरपार (खरसिया) और कुडुमकेला (घरघोड़ा) में टेलीमेडिसिन हेतु नया सेटअप तैयार किया गया है जिसमें टी.व्ही.स्क्रीन में वेब कैमरा, माईक, हेडफोन और इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा प्रदान की गई है, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।
किस दिन मिलेंगे कौन से डॉक्टर
टेलीमेडिसिन उपचार सेवाओं के तहत जिला अस्पताल में रोस्टर तैयार किया गया है। जिसमें सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक अलग-अलग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार को परामर्श के लिए मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ.पी.के.गुप्ता उपलब्ध रहेंगे। मंगलवार के दिन अस्थि रोग से संबंधित बीमारियों के लिए डॉ.आर.के.गुप्ता व डॉ.विमल नायक से सलाह ली जा सकेगी। बुधवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे, जिसमें डॉ.सुषमा एक्का, डॉ.नेहा पटेल, डॉ.उपमा पटेल, डॉ.उषा रानी व डॉ.दिशा ठाकुर शामिल है। गुरूवार के दिन शिशु रोग से संबंधित मरीजों के उपचार के लिए नियत किया गया है, जिसके लिए डॉ.अभिषेक अग्रवाल, डॉ.स्निग्धा दास, डॉ.नवीन अग्रवाल व डॉ.जेनेविभा मिंज उपलब्ध रहेंगे। सर्जरी संबंधित परामर्श व सलाह शुक्रवार के दिन डॉ.ए.के.कुशवाहा व डॉ.एन.के.बारा से लिया जा सकेगा। शनिवार के दिन नेत्र रोग से जुड़ी समस्याओं के उपचार हेतु डॉ.मीना पटेल, डॉ.आर.मेश्राम व डॉ.डी.के.टोप्पो उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *