नेशनल हाईवे पर पाये जाने वाले घुमन्तू पशुओं में रेडियम बैंड एवं टैगिंग के लिए पूरे जिले में चल रहा अभियान
रायगढ़, 11 सितम्बर 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर पशुओं से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से जिले में खुले में विचरण करने वाले पशुओं के गले में रेडियम बैंड एवं टैगिंग का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। जिसके तहत राष्ट्रीय, राज्य राजमार्ग एवं प्रमुख मार्ग पर पाये जाने वाले घुमन्तु पशुओं के विस्थापन हेतु पशुधन विकास विभाग रायगढ़ द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत राष्ट्रीय, राज्य राजमार्ग एवं प्रमुख मार्गो पर पाये जाने वाले घुमन्तु पशुओं को रेडियम बेल्ट एवं टैगिंग के साथ ही पशुपालकों को जागरूक भी किया जा रहा है। जिले में आज अब तक कुल 4139 पशुओं में रेडियम बैंड लगाया गया है, 4019 पशुओं में टैगिंग की गई है तथा 823 पशुओं को सड़कों से गौशाला व गौठान में विस्थापित किया गया है। पशुपालन विभाग के साथ नगर निगम के अमले द्वारा भी नियमित रूप से इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय, राज्य राजमार्ग एवं प्रमुख मार्गो पर पाये जाने वाले घुमन्तु पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाने एवं टैगिंग के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही विभाग द्वारा पशुपालकों के व्यवहार परिवर्तन हेतु ग्रामों, वार्डों में शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, ताकि पशुपालकों को पशुओं के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें पशुओं को खुले में न छोडऩे तथा घर में ही बांधकर रखने हेतु आग्रह किया जा रहा है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं के साथ ही पशुओं को भी सुरक्षित रखा जा सके।
जिले में अब तक 4139 पशुओं में लगाया गया रेडियम बैंड, 4019 पशुओं की हुई टैगिंग823 पशुओं को सड़कों से गौशाला व गौठान में किया गया विस्थापित

shiokambing2
Asian4d
Danatoto
trade USDT in Naples
Linetogel
Ziatogel
sell USDT for cash in Madrid
Anyswap
almanya medyum
Alpaca Finance
Koitoto
trade Tether in Paris
convert USDT BEP20 in Germany
best paying online casino
crypto trading neural networks
AI crypto index fund
is AI crypto trading profitable
crypto technical analysis bot