रायगढ़, 23 नवम्बर 2025/ रायगढ़ जिले में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन और कोटपा एक्ट 2003 के प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 24 नवंबर सोमवार को आयोजित की जाएगी। यह बैठक समय-सीमा की बैठक के बाद कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में होगी। बैठक में जिले में तम्बाकू नियंत्रण से संबंधित गतिविधियों, जनजागरूकता कार्यक्रमों तथा कोटपा एक्ट के पालन की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही विभिन्न विभागों से प्राप्त जानकारी, कार्रवाई की स्थिति तथा आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। समिति के सभी सदस्यों और संबंधित अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आवश्यक प्रतिवेदन तथा प्रगति विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।
तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 24 नवंबर को

khuyến mãi 188v luôn quan tâm và tri ân những người lâu năm bằng những chương trình khuyến mãi độc quyền. Nhà cái có hệ thống xếp hạng thành viên dựa trên số lần chơi nạp tiền.