• Sat. Jan 17th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

युवारत्न पुरस्कार हेतु इच्छुक व्यक्ति और संगठन से 30 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित  

Bychattisgarhmint.com

Nov 23, 2025

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 23 नवंबर 2025/छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में युवारत्न पुरस्कार हेतु इच्छुक व्यक्ति और संगठन से 30 नवम्बर 2025 तक कार्यालयीन समय तक कार्यालय खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) 496445 में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं और कार्यालय से अधिक जानकारी कार्यालयीन समय में प्राप्त भी कर सकते हैं। 

विविध क्षेत्र में पुरस्कार और राशि

‘युवारत्न सम्मान‘‘ योजना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र जैसे साधारण एवं विशिष्ट सेवा कार्य हेतु 01 युवा एवं 01 स्वैच्छिक संगठन को छत्तीसगढ़ युवारत्न सम्मान जिसमें क्रमशः 01  युवा को 2.5 लाख रूपये एवं 01 संगठन को 5 लाख रूपये पुरस्कार राशि प्रदाय किया जाएगा। सामाजिक, साहित्य, उद्योग, शिक्षा, खेल, पर्यावरण क्षेत्र, युवारत्न सम्मान (महिला एवं बाल विकास), युवारत्न सम्मान (मीडिया), युवारत्न सम्मान (स्वास्थ्य), युवारत्न सम्मान (विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी), युवारत्न सम्मान (दिव्यांजन), युवारत्न सम्मान (कला एवं संगीत) एवं युवारत्न सम्मान (लोक कला) में सम्मान किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक क्षेत्र में 01 युवा को 01 लाख पुरस्कार राशि के साथ पदक, एक प्रमाण पत्र, एक शॉल प्रदान किया जाएगा। युवारत्न सम्मान (महिला एवं बाल विकास) के पुरस्कार में केवल महिलाओ और बालिकाओं को ही प्रदाय की जाएगी। 

पुरस्कार के लिए योग्यता

एक श्रेणी का युवारत्न सम्मान, किसी व्यक्ति संगठन, संस्था को एक से अधिक बार नहीं दिया जावेगा। इस सम्मान हेतु छत्तीसगढ़ का मूल निवासी तथा आयु 15 से 29 वर्ष (जिस वित्तीय वर्ष के लिए पुरस्कार प्रदान किया जाना है। उसके 01 अप्रैल को उसकी आयु 15 वर्ष पूर्ण तथा 31 मार्च में आयु 29 वर्ष से कम होना चाहिए) के मध्य होना चाहिए।

जानकारी के लिए सम्पर्क

युवारत्न सम्मान के संबंध में अधिक जानकारी के लिए शिक्षा शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सह प्रभारी खेल अधिकारी के मोबाईल नम्बर 7000941425 पर संपर्क भी कर सकते हैं। 

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा कल्याण के विभिन्न क्षेत्र में किये गये अविस्मरणीय कार्य, सेवाओं तथा अभिनव प्रयास के लिये सम्मानित करने और उनमें एक राष्ट्रीय कीर्तिमान विकसित करने की दृष्टि से ‘‘युवारत्न सम्मान‘‘ योजना इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में जारी की गई है। इस योजनांतर्गत व्यक्तियों, संगठनों के योगदान को प्रोत्साहित करने मान्यता देने, उनके योगदान के सम्मान के लिए एवं प्रतिष्ठा दिलाने के उद्देश्य से राज्य शासन ने इस क्षेत्र में कार्यरत् व्यक्तियों, संगठनों को युवारत्न सम्मान प्रदान करने का निर्णय लिया है।

2 thoughts on “युवारत्न पुरस्कार हेतु इच्छुक व्यक्ति और संगठन से 30 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित  ”
  1. Tham gia chơi tại game bài 66b không chỉ đem lại cơ hội cá cược hấp dẫn mà còn đi kèm với nhiều ưu điểm nổi bật giúp nâng cao trải nghiệm của người chơi.

  2. slot365 link Một trong những điểm nổi bật của hệ thống thanh toán tại đây là tốc độ xử lý cực kỳ nhanh chóng. Giao dịch nạp tiền thường được xử lý ngay lập tức, giúp người chơi có thể tham gia các trò ngay sau khi hoàn tất giao dịch. Đối với việc rút tiền, thời gian xử lý cũng rất nhanh, chỉ từ 5-10 phút tùy vào phương thức thanh toán mà bạn chọn.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *