• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

नोडल अधिकारी अपने दलों की ट्रेनिंग करवा लें पूरी-कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा

Bychattisgarhmint.com

Sep 23, 2023

कलेक्टर श्री सिन्हा ने नोडल अधिकारियों की ली बैठक, निर्वाचन के तैयारियों की हुई समीक्षा

मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

नए केंद्रों के साथ पुराने केंद्रों में परिवर्तन की वोटर्स को दें जानकारी

04 अक्टूबर को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

रायगढ़, 23 सितम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में सभी रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित समस्त नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि 04 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। जिसके तुरंत बाद भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। अत: निर्वाचन संपन्न कराने के लिए जो प्रशासनिक तैयारियां चल रही हैं, उन्हें समयावधि को ध्यान रखते हुए पूरी कर ली जाए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को उनकी टीम में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों की ट्रेनिंग जल्द पूर्ण करने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने इसके साथ निर्वाचन के दौरान मतदान दलों को सामग्री वितरण, उनके आने जाने और रुकने के इंतजाम, मतदान केंद्रों में व्यवस्था, विधानसभा वॉर नामांकन पत्र प्राप्त करने की व्यवस्था, फ्लाइंग स्क्वाड और स्टेटिक सर्विलेंस टीम, व्यय प्रेक्षण, पोस्टल बैलेट, शिकायत निवारण, निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था आदि के संबंध में तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुए समय-सीमा में सारी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी नोडल अधिकारियों से अब तक हुई तैयारियों के विषय में जानकारी भी ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री राजीव पांडेय, ज्वाइंट कलेक्टर श्री दुष्यंत रायस्त, ज्वाइंट कलेक्टर श्री धनीराम रात्रे सहित सभी एसडीएम व नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।*निर्वाचन में लगे सभी टीमों की ट्रेनिंग करवा लें नोडल अधिकारी*कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि निर्वाचन संपन्न कराने के लिए अलग-अलग कार्यों के लिए टीमें गठित की गई हैं। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी नोडल अधिकारियों को उनसे जुड़े कार्य के लिए गठित टीमों के ट्रेनिंग जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। जिससे सभी कार्य सुचारू रूप से संपादित हों।*मतदान केंद्रों में सभी बुनियादी सुविधाएं हो सुनिश्चित-कलेक्टर*कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि मतदान केंद्रों में पीने का पानी, रैंप, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। साथ ही यहां मतदान दलों के रुकने, आने-जाने का रूट चार्ट के बारे में भी समुचित जानकारी संबंधित दल के लिए तैयार कर लें। उन्होंने सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवा लें।*नए मतदान केन्द्रों के बारे में वोटर्स को दें जानकारी*कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जिले में नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं, कुछ मतदान केंद्रों के भवन एवं स्थल परिवर्तन हुए हैं। उन्होंने इन मतदान केंद्रों के मतदाताओं को अनिवार्य रूप से उनके मतदान केंद्र के बारे में जानकारी दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *