ईकेवाईसी अपडेट नहीं होने पर दिसंबर माह के वेतन में होगी परेशानी
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 14 दिसंबर 2025/ कार्यालय जिला कोषालय द्वारा सभी विभागों के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी (डीडीओ) को निर्देश दिए हैं कि वे ईकेवाईसी से बचे हुए अपने समस्त अधिकारी, कर्मचारी का कार्मिक संपदा मॉडयूल में प्रोफाइल अपडेट (ईकेवाईसी) 15 दिसंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से करें। ईकेवाईसी अपडेट नहीं होने की स्थिति में दिसंबर माह के वेतन आहरण में समस्या हो सकती है।

Theo iGaming Asia (2024), nhà cái 66b thuộc Top 5 nhà cái phát triển nhanh nhất khu vực, với mức tăng trưởng người dùng lên tới 62%/năm. TONY12-16