• Sat. Jan 17th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

धान उपार्जन केंद्र कोसीर में 276 कट्टा पुराना धान खपाने का प्रयास

Bychattisgarhmint.com

Jan 9, 2026


जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई—धान जप्त

नोडल अधिकारी सह पटवारी के.के. साहू की सजगता से अवैध धान की हुई जप्ति

सारंगढ़–बिलाईगढ़, 9 जनवरी 2026/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार जिले के धान उपार्जन केंद्रों में सतत निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में नोडल अधिकारी के.के. साहू, समिति प्रबंधक खगेश जांगड़े एवं प्राधिकृत अधिकारी एस. कुमार चंद्रा द्वारा धान उपार्जन केंद्र कोसीर में किसानों द्वारा लाए गए धान का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान ग्राम भद्रा निवासी किसान घनश्याम महिलाने द्वारा शुक्रवार 9 जनवरी को 110.40 क्विंटल धान का टोकन कटवाया गया। धान की गुणवत्ता को लेकर संदेह होने पर नोडल अधिकारी साहू द्वारा तत्काल तहसीलदार कोसीर शनि कुमार पैकरा को उपार्जन केंद्र में उपस्थित होने हेतु सूचना दी गई।

तहसीलदार के मौके पर पहुंचने के पश्चात उपस्थित गवाहों के समक्ष धान का परीक्षण किया गया, जिसमें यह पुष्टि हुई कि किसान द्वारा लाए गए धान में पुराना धान शामिल है। जांच में पाया गया कि कुल 276 कट्टा धान पुराना है, जिसे समर्थन मूल्य पर विक्रय करने की मंशा से उपार्जन केंद्र में लाया गया था।

पूरे घटनाक्रम को गवाहों की उपस्थिति में पंचनामा में विधिवत दर्ज किया गया। पंचनामा तैयार कर तहसीलदार शनि पैकरा द्वारा पुराना धान होने की पुष्टि किए जाने के पश्चात नियमानुसार 276 कट्टा धान को जप्त किया गया तथा संबंधित विभाग को प्रकरण से अवगत कराया गया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान उपार्जन व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अनियमितता, गड़बड़ी अथवा नियम उल्लंघन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नोडल अधिकारी, तहसीलदार, समिति प्रबंधक एवं प्राधिकृत अधिकारी द्वारा धान खरीदी प्रक्रिया पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *