• Sat. Jan 17th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

डोंगीपानी का एनएसएस शिविर बना यादगार,ग्रामीण एवं शिविरार्थी हुए उत्साहित

Bychattisgarhmint.com

Jan 10, 2026

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 जनवरी 2026/बरमकेला वनांचल क्षेत्र के ग्राम डोंगीपानी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिर्री द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिवस का आयोजन उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कैट के जिला अध्यक्ष एवं क्षेत्र के समाजसेवी रतन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला रेडक्रास सोसायटी के प्रबंध समिति सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार मोहन नायक तथा ग्राम सरपंच सरधाराम पटेल, बाबूलाल पटेल , आदि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती, स्वामी विवेकानंद एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं रेडक्रास सदस्य मोहन नायक ने युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए नशा मुक्त समाज के निर्माण का आह्वान किया। उन्होंने गाँव-गाँव जाकर जनजागरूकता अभियान एवं दीवार लेखन के माध्यम से सामाजिक संदेश फैलाने पर बल दिया तथा शिविरार्थियों व प्रभारियों के प्रयासों की प्रशंसा की।

कार्यक्रम के दौरान शिविरार्थियों द्वारा प्रस्तुत ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा शिविर में शामिल छात्रों को टी-शर्ट एवं छात्राओं को सूट पीस वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही ग्राम के जरूरतमंद लोगों को शाल वितरण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन कार्यक्रम अधिकारी हेमचंद गढ़तिया द्वारा किया गया, जिनके कुशल मार्गदर्शन में यह शिविर अत्यंत सफल एवं सार्थक रहा। शिविर की सफलता में सह प्रभारी ऋतु पटेल, करुणा पटेल, प्राथमिक शाला डोंगीपानी के प्रधान पाठक वेदकुमार पटेल, पहलाद पटेल तथा ग्राम सरपंच सरधाराम पटेल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान हेतु मुख्य अतिथि रतन शर्मा एवं मोहन नायक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
बीहड़ जंगल के भीतर आयोजित यह सात दिवसीय शिविर सामाजिक चेतना, सेवा एवं युवाओं के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से अत्यंत यादगार एवं प्रेरणादायी रहा। इस शिविर को सफल दिशा देने में विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी हेमचंद गढ़तिया एवं प्राचार्य रामशरण सिदार का मार्गदर्शन सराहनीय एवं प्रेरक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *