• Sat. Jan 17th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

खेल से निखरता है आत्मविश्वास, आज की महिला खिलाड़ी कल समाज के लिए बनेंगी प्रेरणा-जनपद अध्यक्ष श्रीमती चौहान

Bychattisgarhmint.com

Jan 12, 2026

शासन खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने निरंतर कर रहा प्रयाससभापति श्री साहू

विजेता खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विकासखंड रायगढ़ का करेंगी प्रतिनिधित्

विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता संपन्

रायगढ़, 12 जनवरी 2026/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन रायगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में विकासखंड स्तरीय रायगढ़ महिला खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन रायगढ़ स्टेडियम, बोइरदादर, रायगढ़ में उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में 9 से 18 वर्ष एवं 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग की महिला खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अध्यक्ष जनपद पंचायत रायगढ़ श्रीमती सुजाता चौहान ने कहा कि खेल बच्चों एवं युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं। खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक सोच का विकास होता है। उन्होंने कहा कि आज की महिला खिलाड़ी भविष्य में समाज के लिए प्रेरणा बनेंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नगर निगम के सभापति श्री डिग्री लाल साहू ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक दृढ़ता भी प्रदान करते हैं तथा शासन द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर श्री विनोद अग्रवाल, अध्यक्ष रोल बॉल संगठन रायगढ़ ने खिलाड़ियों को लक्ष्य निर्धारण एवं नियमित अभ्यास का संदेश दिया। बीडीसी श्री सुकलाल चौहान ने महिला खिलाड़ियों की सहभागिता की सराहना करते हुए खेलों को आत्मनिर्भरता का माध्यम बताया। नोडल अधिकारी श्री डी.पी.पटेल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ ने भारतीय महिला खिलाड़ियों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए छत्तीसगढ़ की महिला कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी के उदाहरण से बच्चों को प्रेरित किया। बीईओ रायगढ़ श्री संजय पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा और खेल एक-दूसरे के पूरक हैं और दोनों के संतुलन से ही सर्वांगीण विकास संभव है।
प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, हॉकी, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कुश्ती एवं रस्साकशी सहित अनेक खेल विधाओं का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। विकासखण्ड स्तरीय विजेता खिलाड़ी आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विकासखंड रायगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस अवसर पर श्री अनिल साहू, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री देवेंद्र मिश्रा, शिक्षक (शारीरिक शिक्षा) द्वारा किया गया तथा अंत में आभार प्रदर्शन विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी श्री मोहम्मद आबिद साबरी ने किया।

One thought on “खेल से निखरता है आत्मविश्वास, आज की महिला खिलाड़ी कल समाज के लिए बनेंगी प्रेरणा-जनपद अध्यक्ष श्रीमती चौहान”
  1. Superb post but I was wondering if you could write a litte
    more on this subject? I’d be very grateful if you could elaborate a little bit more.
    Cheers!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *