• Fri. Jan 23rd, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य त्रुटिरहित, स्वच्छ एवं पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना: संभागायुक्त श्री सुनील जैन

Bychattisgarhmint.com

Jan 22, 2026

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की ली बैठक लेकर एसआईआर के तहत चल रहे कार्यों की दी जानकारी
त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिए दलों से सक्रिय सहयोग की अपील

रायगढ़, 22 जनवरी 2026/ बिलासपुर संभाग आयुक्त एवं रोल ऑब्जर्वर श्री सुनील जैन ने आज जिला कलेक्ट्रेट रायगढ़ के सभाकक्ष में विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की बैठक लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण (अहर्ता तिथि 01.01.2026) के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों की प्रगति की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। संभाग आयुक्त श्री जैन ने बताया कि रायगढ़ जिले में एक लोकसभा एवं चार विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 1217 मतदान केंद्रों पर विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य नियमानुसार एवं सतत रूप से किया जा रहा है। प्रारंभिक प्रकाशन के अनुसार जिले में कुल 8,33,681 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 4,14,389 पुरुष, 4,18,274 महिला तथा 18 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।
         संभागायुक्त ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची में मृत्यु, स्थानांतरण, अनुपस्थित एवं अन्य कारणों से संबंधित प्रविष्टियों का शुद्धिकरण कार्य निरंतर जारी है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत अब तक 18,923 मृत्यु, 39,850 स्थानांतरण, 18,713 अनुपस्थित, 3,175 पूर्व से दर्ज तथा 327 अन्य कारणों से संबंधित प्रविष्टियाँ चिन्हांकित की गई हैं, जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 21 जनवरी तक नाम जोड़ने, विलोपन एवं संशोधन के लिए कुल 6,283 दावे-आपत्तियाँ प्राप्त हुई हैं, जिनका विधिवत परीक्षण कर निराकरण की प्रक्रिया जारी है।
        संभागायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 को किया गया था। प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण 14 फरवरी 2026 तक किया जाएगा, जबकि 21 फरवरी 2026 को निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य त्रुटिरहित, स्वच्छ एवं पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और कोई भी अपात्र मतदाता सूची में शामिल न हो। इस दिशा में निर्वाचन आयोग के साथ-साथ राजनीतिक दलों की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
      बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सक्रिय सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्राप्त दावा-आपत्तियों के समयबद्ध एवं पारदर्शी निराकरण हेतु प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बैठक में श्री मनीष गांधी, श्री इनोसेंट कुजूर, श्री समय लाल, श्री बनवारी लाल डहरे, श्री आषीष शर्मा, श्री गोपाल बापोड़िया, श्री प्रिंकल दास, नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा, संबंधित ईआरओ-एईआरओ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *