• Fri. Jan 23rd, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

टीईटी परीक्षा 1 फरवरी को

Bychattisgarhmint.com

Jan 22, 2026

आधे घंटे पहले बंद होंगे परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार
प्रथम पाली में 30 व द्वितीय पाली में 47 परीक्षा केंद्र
परीक्षा की तैयारी को लेकर केंद्राध्यक्षों व पर्यवेक्षकों की प्रथम ब्रिफिंग संपन्न

रायगढ़, 22 जनवरी 2026/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 1 फरवरी  को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टी.ई.टी.) 2026 का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के सफल एवं सुचारु संचालन के लिए रायगढ़ जिले में व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। जिले में प्रथम पाली के लिए 30 परीक्षा केंद्र तथा द्वितीय पाली के लिए 47 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
            व्यापम द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों का मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ के 30 मिनट पूर्व बंद कर दिया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9.30 बजे से प्रारंभ होगी, जिसके लिए मुख्य द्वार प्रातः 9 बजे बंद कर दिया जाएगा। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 3 बजे से प्रारंभ होगी तथा मुख्य द्वार दोपहर 2.30 बजे बंद किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों से अपेक्षा की गई है कि वे परीक्षा केंद्र में कम से कम दो घंटे पूर्व उपस्थित होकर समय से प्रवेश सुनिश्चित करें।
            परीक्षा की तैयारियों के तहत व्यावसायिक परीक्षा मंडल के निर्देशानुसार केंद्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षक क्रमांक 01 व 02 की प्रथम ब्रिफिंग आयोजित की गई। केंद्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षक क्रमांक 02 की ब्रिफिंग समन्वय संस्था में संपन्न हुई, जबकि पर्यवेक्षक क्रमांक 01 की प्रथम ब्रिफिंग कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। ब्रिफिंग के दौरान परीक्षा केंद्रों पर गोपनीय सामग्री के परिवहन, सामग्री खोलने की प्रक्रिया, परीक्षार्थियों के प्रवेश, पुलिस द्वारा सुरक्षा जांच, परीक्षा संचालन के दौरान सावधानियाँ, परीक्षा उपरांत गोपनीय सामग्री की पैकिंग एवं सुरक्षित वापसी से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। अपर कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि परीक्षा का संचालन व्यापम के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्ण पारदर्शिता एवं अनुशासन के साथ किया जाए। किसी भी आपात स्थिति में जिला नोडल अधिकारी श्री धनराज मरकाम, सहायक नोडल अधिकारी अथवा पुलिस नोडल अधिकारी श्री सुशांतो बनर्जी को तत्काल सूचित करने के निर्देश भी दिए गए। प्रथम ब्रिफिंग में जिला नोडल अधिकारी श्री धनराज मरकाम, पुलिस नोडल अधिकारी श्री सुशांतो बनर्जी, सहायक नोडल अधिकारी भुवनेश्वर पटेल, बाबूलाल पटेल, निराकार पटेल, सभी पर्यवेक्षक क्रमांक 01 एवं उड़नदस्ता दल के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *