बिलासपुर/विश्व हिन्दी परिषद एवं भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विश्व हिन्दी परिषद छत्तीसगढ़ राज्य के शैक्षणिक प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती डॉ.संगीता बनाफर के नेतृत्व में शिवमंगल शुक्ला मीडिया प्रभारी विश्व हिन्दी परिषद छत्तीसगढ़ राज्य को भी शामिल होने का अवसार मिला। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में हिंदी के भाषा को अंतर्राष्ट्रीय पहचान एवं क्षेत्रीय भाषा को बढ़ावा कैसे मिले, प्रचार प्रसार कैसे हो, इस विषय पर चर्चा हुई। एकात्म मानववाद दर्शन पर चर्चा एवं पत्र प्रस्तुत हुए । श्रीमती डॉ. संगीता बनाफर जी की पुस्तक का विमोचन हुआ साथ ही साथ उन्हें विश्व हिन्दी परिषद के महासचिव श्री विपिन कुमार तथा लद्दाख के उपराज्यपाल माननीय श्री कविंदर गुप्ता जी से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ।