रायगढ़, 07 जनवरी । एसपी श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में कल दिनांक 06 जनवरी 2026 को पुलिस चौकी जोबी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर के नेतृत्व में जोबी पुलिस द्वारा ग्राम जोबी में पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से मिली सूचना पर त्वरित शराब रेड कार्रवाई की गई। मुखबीर ने सूचना दी थी कि ग्राम जोबी निवासी केशर प्रसाद राठिया अपने घर के आंगन में अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम के साथ बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। पुलिस को देखकर मौके पर मौजूद शराब पीने वाले लोग भागने लगे, वहीं पुलिस ने मौके से आरोपी केशर प्रसाद राठिया पिता घासीराम को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अवैध शराब बिक्री करना स्वीकार किया, जिसके बाद उसके कब्जे से एक स्टील ड्रम में रखे 30 नग पॉलिथीन पैकेट में भरी करीब 15 लीटर हाथ भट्टी से बनी महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 2250 रुपये है, तीन नग स्टील के गिलास तथा शराब बिक्री से प्राप्त 250 रुपये नगद को गवाहों के समक्ष बरामद किया गया। आरोपी केशर प्रसाद राठिया पिता घासीराम उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम जोबी चौकी जोबी थाना खरसिया का यह कृत्य आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत दंडनीय पाए जाने पर चौकी जोबी, थाना खरसिया में विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस संपूर्ण कार्रवाई में पुलिस चौकी प्रभारी जोबी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर के साथ प्रधान आरक्षक दशरथ लाल सिदार, आरक्षक राजेंद्र राठिया, केशव राठिया एवं राजेश राठिया की सराहनीय भूमिका रही। क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
अवैध महुआ शराब बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार, 15 लीटर शराब व नकदी जब्त, जोबी पुलिस की कार्रवाई

