रायगढ़, 11 नवम्बर 2025/ जिले के पीएमश्री स्कूलों में अंशकालीन संगीत प्रशिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 29 नवम्बर 2025 तक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा रायगढ़ ने बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ रायपुर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार पीएमश्री योजना अंतर्गत संचालित विद्यालयों में कुल 14 पदों पर अंशकालीन संगीत प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। चयनित प्रशिक्षकों को 10,000 रुपये प्रतिमाह का निश्चित मानदेय प्रदान किया जाएगा। आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास शासकीय मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संगीत विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया स्नातक स्तर पर प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार मेरिट सूची के अनुसार की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा रायगढ़ (कलेक्टोरेट परिसर) में संपर्क कर सकते हैं।
पीएमश्री स्कूलों में अंशकालीन संगीत प्रशिक्षक पदों पर भर्ती के लिए 29 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

