Site icon chattisgarhmint.com

जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज में अस्थायी प्रशिक्षक हेतु 15 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

रायगढ़, 6 दिसम्बर 2025/ जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सोसाइटी, रायगढ़ द्वारा जल वितरण संचालक कोर्स में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु अस्थायी प्रशिक्षक (इम्पैनलमेंट) के लिए योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर निर्धारित की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता एवं प्रमाण-पत्र से संबंधित विवरण कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध है, जिसे इच्छुक उम्मीदवार अवलोकन कर सकते हैं। केवल सीआईटीएस सर्टिफाईड प्लम्बिंग कोर्स के प्रमाण-पत्र धारक ही आवेदन के पात्र होंगे। योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक कार्यालय में सीधे अपना आवेदन जमा कर पावती प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालयीन दिवस एवं समय पर केआईटी कालेज के पास अग्रसेन आईटीआई के बगल गढ़उमरिया रोड रायगढ़ स्थित जिला परियोजना लाईवलीहुड कालेज, सोसायटी में संपर्क कर सकते है।

Exit mobile version