सीएमओ श्री राजेश पांडेय से मोबाइल नंबर 9827932711 पर कर सकते हैं संपर्क
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 नवंबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी द्वारा जिले के निर्वाचन कार्मिकों के लिए 15 नवंबर 2023 की रात को सारंगढ़ में ठहरने के लिए आवश्यक व्यवस्था हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) श्री राजेश पांडेय को निर्देशित किया गया है। ऐसे निर्वाचनकर्मी जो सारंगढ़ में 15 नवंबर 2023 की रात को ठहरना चाहते हैं वे सीएमओ श्री पांडेय से मोबाइल नंबर 9827932711 पर संपर्क कर सकते हैं। सारंगढ़ के बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा एवं अन्य स्थानों में रात ठहरने के लिए व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि जिले के निर्वाचन कार्मिकों को 16 नवंबर 2023 की सुबह 6 बजे मतदान सामग्री प्राप्त करना है।