Site icon chattisgarhmint.com

कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीडऩ के प्रावधान के संबंध में डाक संभाग में आयोजित हुई जागरूकता कार्यक्रम 

रायगढ़, 19 जनवरी 2024/ कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीडऩ के प्रावधान (रोकथाम, निषेध व निवारण) अधिनियम-2013  पर  रायगढ़ डाक संभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के मध्य जागरूकता कार्यक्रम संभागीय कार्यालय रायगढ़ में श्री एन.के.राजपाल अधीक्षक डाकघर रायगढ़ की अध्यक्षता में आतंरिक परिवाद समिति प्रधान डाकघर रायगढ़ व आतंरिक परिवाद समिति संभागीय कार्यालय रायगढ़ के सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैठक में संभागीय कार्यालय रायगढ़ की आंतरिक परिवाद समिति की सदस्य डॉ. रितु शर्मा, मेडिको सोशियो वर्कर, मेडिकल कॉलेज रायगढ़ श्री पंकज पटेल, कार्यालय पर्यवेक्षक श्री मो.नियाज़ुद्दीन, श्री पी.के बंसल, श्री रमेश देवांगन, कु.आई कुजूर, श्रीमती स्मृता शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
               जागरूकता कार्यक्रम के दौरान श्री राजपाल अधीक्षक डाकघर के द्वारा उक्त विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान संभागीय कार्यालय रायगढ़, रायगढ़ प्रधान डाकघर, रायगढ़ सदर बाजार, चक्रधर नगर, जेएसपीएल पतरापाली उप डाकघर के लगभग 50 अधिकारियो-कर्मचारियों को कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ सम्मानपूर्वक आचरण करने के संबंध में प्रकाश डाला गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम से कर्मचारियों के मध्य विषय पर गहरी जानकारी प्राप्त हुई। डॉ.रितु शर्मा  मेडिको सोशियो वर्कर, मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के द्वारा भी इस विषय पर प्रकाश डाला गया।

Exit mobile version