स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली महिलाएं हुई सम्मानित
रायगढ़, 8 मार्च 2025/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल कुमार जगत के नेतृत्व में आज स्वास्थ्य कार्यालय के सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.भानु पटेल, नोडल अधिकारी डॉ.केनन डेनियल, डॉ.सुमित कुमार शैलेन्द्र मंडल, नोडल अधिकारी डॉ.मीना पटेल, डॉ जय कुमारी चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा एवं कार्यालय में कार्यरत सभी स्टॉफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधीनगर, जूटमिल रायगढ़ में आज एक बालिका का जन्म हुआ। जिसका उत्सव पूरे हर्र्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस खुशी के इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा बालिका का नामकरण शगुन किया गया एवं परिवार को विशेष उपहार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ.जी.एस.पैंकरा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी श्री पी.डी.बस्तिया, जिला प्रबंधक रायगढ़ शहरी एवं अस्पताल परिवार क्षेत्र की मितानिन दीदी उपस्थित रही।
shiokambing2
Pokerace99
Danatoto
Danatoto
Linetogel
sell USDT for Euro in Austria
Ziatogel
togelon login
Koitoto
dingdongtogel
medyumlar
best ontario online casinos
AI for blockchain analytics
best crypto AI projects