• Fri. Dec 13th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

टैक्स वसूली के लिए हर रोज लगेगा वार्डों में शिविर

Bychattisgarhmint.com

Jan 16, 2024

रायगढ़। निगम क्षेत्र. अंतर्गत सभी तरह टैक्स व यूजर चार्ज की वसूली के लिए शिविर का हो रहा है। इसमें प्रत्येक वार्ड के लिए शेड्यूल बनाया गया है। शिविर का आयोजन 15 जनवरी से 30 जनवरी तक होगा। इसमें प्रत्येक दिवस 04 दल में विभाजित कर वार्डों में शिविर स्थल पर उपस्थित रहकर वार्डों के सीमा क्षेत्र में स्थित करदाताओं का घर-घर संपर्क कर एवं मुनादी कर टैक्स की वसूली करने के निर्देष दिए गए हैं। दिनांक 17 जनवरी को चांदनी चौक, गांजा चौक, सत्तीगुड़ी चौक, चांदमारी में शिविर का आयोजन होगा। इसी तरह 18 जनवरी को केवड़ाबाड़ी, दरोगापारा, बैकुंठपुर, हांडी चौक, गांधी चौक, 19 जनवरी को गांधी गंज, नया गंज, बंगलापारा, गौरीशंकर मंदिर में, 20 जनवरी को बेलादुला, सिंधी कालोनी, विनोबा नगर लोचन में 22 जनवरी छोटे अतरमुड़ा, गांधी नगर, कयाघाट, केलो विहार, मिट्ठुमुड़ा में, 23 जनवरी को मिट्ठुमुड़ा, जूटमिल रोड, जगदेव पाठशला के पास एवं पंजरी प्लांट में, 24 जनवरी को कबीर चौक, मिटठुमुड़ा दुर्गा चौक, सावित्री नगर, सरईभद्दर, देवार पारा, 27 जनवरी को रेल्वे बंगलापारा, छातामुड़ा, विकास नगर, बोइरदादर, 29 जनवरी को पतरापाली, भगवानपुर, गोरखा एवं उर्दना, 30 जनवरी विजयपुर अमलीभौना में शिविर का आयोजन होगा। वार्डवासी शिविर में पहुंचकर संपत्तिकर, समेकित कर, जल कर और यूजर चार्ज जमा कर अतिरिक्त अधिभार से बच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *