Site icon chattisgarhmint.com

हरिभूमि कार्यालय से चोरी बैटरी, इनवर्टर के आरोपी को चक्रधरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड, आरोपी से 02 नग बैटरी, तार बरामद

रायगढ़ । चक्रधरनगर पुलिस ने पंजरीप्लांट स्थित हरिभूमि कार्यालय से चोरी बैटरी, इनवर्टर के आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से चोरी हुआ 02 नग बैटरी, तार को बरामद किया गया है । आरोपी अपने साथी के साथ बैटरी, इनवर्टर और तार की चोरी करना स्वीकार किया है, गिरफ्तार आरोपी का साथी फरार है । हरिभूमि कार्यालय पर हुई चोरी के मामले में 29 सितंबर को अखबार के प्रसार प्रभारी रमाकांत मिश्रा द्वारा रिपोर्ट आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 28.09.2023 के रात्रि 08:00 बजे कार्यालय को बंद कर अपने निवास स्थान चला गये थे । दूसरे दिन सुबह आफिस आने पर पता चला कि रात्रि कोई अज्ञात चोर कार्यालय का दरवाजा का ताला तोड़कर कम्प्यूटर रूम से इनर्वटर एवं दो बैटरी तथा बिजली तार कीमती 35,000/- रूपये का चोरी कर ले गया है। मामले में नकबजनी का अपराध दर्ज कर विवेचना में दिया गया । माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबिर से कयाघाट के भोकू उर्फ भीमसेन बसंत के द्वारा चोरी की बैटरी बेचने के लिये ग्राहक तलाश करने की सूचना मिली । तत्काल थाना प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ को संदेही की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये रवाना किया गया । स्टाफ ने संदेही- *भोकू उर्फ भीमसेन बसंत पिता प्यारी लाल बसंत उम्र 22 साल साकिन नीम चौक कयाघाट थाना जूटमिल जिला रायगढ़* को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसमें अपने साथी के साथ इनर्वटर एवं दो बैटरी तथा बिजली तार की चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि इनवर्टर के टूट जाने पर नदी में फेंक दिये । *आरोपी भोकू उर्फ भीमसेन बसंत के मेमोरेंडम पर 02 नग बैटरी व बिजली तार को बरामद कर जप्त* किया गया है । गिरफ्तार आरोपी के साथी की चक्रधरनगर पुलिस सरगर्मी से पता तलाश कर रही है । माल मुल्जिम पतासाजी में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर, सहायक उप निरीक्षक उदय सिंह सिदार, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, शांति मिरी, सुशील यादव और अभय यादव शामिल थे ।

Exit mobile version