योजना का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगारों को आर्थिक संबल प्रदान कर रोजगार और स्वरोजगार से जोडऩा
जिले में अब तक 2754 शिक्षित बेरोजगारों को मिल चुका है कुल 3 करोड़ 16 लाख 19 हजार 500 रुपये बेरोजगारी भत्ता
बेरोजगारी भत्ता योजना राशि अंतरण के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर श्री सिन्हा
रायगढ़, 30 सितम्बर 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर निवास कार्यालय से आज बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को राशि अंतरण एवं आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण के वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत युवाओं के खाते में छठवी किस्त की राशि का अंतरण किए। उन्होंने आज प्रदेश के 1 लाख 35 हजार 104 शिक्षित बेरोजगार युवाओं के खाते में 35 करोड़ 48 लाख 7 हजार 500 रूपए की राशि अंतरित किया। योजना के तहत अब तक हितग्राहियों को 182 करोड़ 47 लाख 2 हजार 500 रूपए का बेरोजगारी भत्ता मिल चुका है। जिसमें आज रायगढ़ जिले के 2754 शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता के रूप में 68 लाख 85 हजार रूपये की किस्त राशि भी शामिल है। वर्चुअल कार्यक्रम में रायगढ़ जिले से कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, जिला रोजगार अधिकारी श्री रामजीत राम, जिला स्तरीय अधिकारी, हितग्राही उपस्थित रहें। मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगारों को केवल आर्थिक संबल प्रदान करना भर नहीं है, बल्कि हमारा लक्ष्य उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोडऩा भी है। उन्होंने कहा कि योजना के हितग्राहियों के लिए कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की गई है, ताकि वे अपने कौशल को निखारते हुए रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकें। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि छ: माह पहले जब ये योजना शुरू हुई थी तो कई लोगों के मन में शंकाएं थीं। हालांकि बेरोजगारी भत्ता योजना सफलतापूर्वक लागू हुई और आनलाइन माध्यम से बेरोजगारी भत्ता सीधे हितग्राहियों के खाते में पहुंच रही है। रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिले में 31 अगस्त तक की स्थिति में कुल 2 करोड़ 47 लाख 34 हजार 500 रुपये की राशि हितग्राहियों के खाते में राशि जारी की गई है। इस तरह कुल 3 करोड़ 16 लाख 19 हजार 500 की राशि जिले के 2754 शिक्षित बेरोजगारों को जारी की गई हैं। इसके साथ ही बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियों को लाइवलीवुड कॉलेज जैसे विभिन्न संस्थान के माध्यम से स्वरोजगार मूलक विभिन्न प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। जिससे वे स्वरोजगार प्राप्त कर सके। रायगढ़ निवासी नेहा श्रीवास्तव ने बताया की ग्रेजुएशन पूर्ण कर चुकी है, उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है, इसके साथ लाइलीवुड कॉलेज में रिटेल असिटेंट का कोर्स कर रही, ताकि आगे रोजगार में आसानी हो। रायगढ़ बाझिनपाली निवासी धनश्री चौहान ने बताया की बेरोजगारी भत्ता से उन्हे काफी सहयोग मिल हैं, जिससे वो आगे की पढ़ाई कर पा रही है इसके साथ ही उन्होंने लाइवलीवुड कॉलेज में सिलाई मशीन ऑपरेटर का कोर्स कर रही ताकि स्वरोजगार मिल सके।
Sell My House Fast In Tampa, FL
Goltogel
Pokerace99
Pokerace99
Danatoto
shiokambing2
Ziatogel
Koitoto
Pasarantogel
Anyswap
medyum almanya
trade Tether in Paris
Koitoto
online casino ontario
automated crypto scalping bot
automated crypto futures trading
automated crypto futures trading
machine learning for bitcoin trading