प्रत्येक बुधवार को मेडिकल और दिव्यांग बोर्ड का आयोजन यथावत जारी
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 अगस्त 2025/जिला अस्पताल सारंगढ़ में प्रत्येक बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेडिकल और दिव्यांग बोर्ड का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में प्रत्येक माह में पहला और चौथा बुधवार को बच्चों के शिशु रोग और आंखों के नेत्र रोग का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जाता है। विगत 27 अगस्त बुधवार को आयोजित मेडिकल बोर्ड में 10 व्यक्तियों का सामान्य जांच और दिव्यांगों के चेकअप में 16 दिव्यांग प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) के लिए चयनित हुए हैं।
Istanbul Archaeology Museums tour Tour included everything we wanted to see. https://meherpurbarta.com/?p=6490
Istanbul sightseeing tour Istanbul tours are very affordable and informative. https://bahamasites.com/?p=10109
Istanbul Mosaic Museum tour The tour included delicious Turkish food tasting, amazing! https://stelotechnology.com/?p=5313