रायगढ़, 29 जनवरी 2026/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के संकल्प को लगातार साकार कर रही है। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले में जल जीवन मिशन का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखंड तमनार के ग्राम केसरचुआ में नल जल योजना के माध्यम से ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। जिला मुख्यालय रायगढ़ से लगभग 48 किलोमीटर दूर स्थित यह ग्राम आज स्वच्छ पेयजल की स्थायी सुविधा से जुड़ चुका है।
ग्राम-केसरचुआ की निवासी श्रीमती कविता प्रधान जल जीवन मिशन की प्रत्यक्ष लाभार्थी हैं। योजना के पूर्व उन्हें एवं ग्रामवासियों को पेयजल के लिए तालाब पर निर्भर रहना पड़ता था। विशेषकर वर्षा ऋतु में तालाब का पानी अत्यधिक मटमैला हो जाता था, जिसे छानने और उबालने के बाद ही उपयोग में लाया जाता था। इस प्रक्रिया में समय, श्रम एवं ईंधन की अतिरिक्त खपत होती थी, फिर भी शुद्धता की पूरी गारंटी नहीं रहती थी।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में आवश्यक अधोसंरचना का निर्माण कर प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से जल आपूर्ति सुनिश्चित की गई। श्रीमती कविता प्रधान के घर भी नल जल कनेक्शन स्थापित किया गया, जिससे अब उन्हें नियमित रूप से शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो रहा है। इससे उनके परिवार के स्वास्थ्य में सुधार आया है और दैनिक जीवन पहले से अधिक सहज एवं व्यवस्थित हो गया है। जल जीवन मिशन का सबसे बड़ा लाभ ग्राम की महिलाओं को मिला है। पहले जहां जल संग्रहण महिलाओं के लिए एक कठिन कार्य था, वहीं अब घर पर नल से जल उपलब्ध होने से उनका कार्यभार कम हुआ है। समय की बचत से महिलाएं अब बच्चों की देखभाल, घरेलू कार्यों एवं सामाजिक गतिविधियों में अधिक सक्रिय भूमिका निभा पा रही हैं।
ग्राम केसरचुआ में योजना के सफल क्रियान्वयन से स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति ग्रामीणों का विश्वास मजबूत हुआ है। हितग्राही श्रीमती कविता प्रधान की यह कहानी इस बात का प्रमाण है कि योजनाबद्ध प्रयास एवं जनसहभागिता से ग्रामीण जीवन में स्थायी और सकारात्मक परिवर्तन संभव है। जल जीवन मिशन ने न केवल प्यास बुझाई है, बल्कि स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की नींव को भी सुदृढ़ किया है। गांव के लोग आज गर्व के साथ कहते हैं कि जल जीवन मिशन ने उनके सपनों को साकार किया है और यह सफलता अन्य ग्रामों के लिए प्रेरणा बन रही है।

