Site icon chattisgarhmint.com

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने दिव्यांग बच्चों के विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्टर ने संस्था “उम्मीद बरमकेला” में मंदबुद्धि बच्चों से किया बातचीत, जाना हालचाल

 कलेक्टर से मुलाक़ात और बातचीत से बहुत खुश हुए मंदबुद्धि बच्चे

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 13 दिसंबर 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने बरमकेला में उन्नायक सेवा समिति रायगढ़ द्वारा संचालित संस्था “उम्मीद बरमकेला (आशा की एक किरण)” का आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी, रहन-सहन और खान-पान, शिक्षा के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के विद्यालय और कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने शिक्षकों और कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने छात्राओं से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और जरूरतों को समझा और उन्हें बेहतर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने बच्चों से नाम, पहाड़ा, गिनती, गांव के नाम पूछा। एक बच्चे ने 2 का पहाड़ा पूरा सुनाया। कलेक्टर से मुलाक़ात और बातचीत से बच्चों के चेहरे में बहुत ख़ुशी दिखाई दी। दिव्यांग विद्यालय में श्रवण बाधित, अस्थिबाधित, अल्प दृष्टिबाधित, मानसिक मंद, बहु-दिव्यांग, अधिगम अक्षमता बच्चे अध्यनरत हैं। इस संस्था में केयर टेकर सहित अन्य सहकार्मियों के साथ मिलकर लगभग 27 बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी एवं उनके बौद्धिक विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है। निरीक्षण के दौरान शिक्षा शर्मा,पुष्पेंद्र राज तहसीलदार बरमकेला, कोमल प्रसाद साहू नायब तहसीलदार, उपस्थित थे।

Exit mobile version