• Sat. Jan 17th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने तीर्थ यात्रियों के बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Bychattisgarhmint.com

Jan 7, 2026


जनभावना के सम्मान में निशुल्क यात्रा कराने पर तीर्थ यात्रीगण मुख्यमंत्री साय सरकार से खुश

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 जनवरी 2026/कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने बुधवार को सुबह 7 बजे श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन तीर्थ यात्रा योजना के यात्रियों से भरे बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कलेक्टर ने यात्रियों से कुशलक्षेम पूछकर उनके यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इस यात्रा के लिए जिले के तीनों विकासखंड बरमकेला, सारंगढ़ और बिलाईगढ़ से यात्रियों का चयन किया गया है। यह जत्था बस से रायगढ़ रेलवे स्टेशन, फिर ट्रेन से अयोध्या तक का निशुल्क सफर करेंगे। वहां यात्रियों को सवारी गाड़ी से धाम तक ले जाकर श्रीराम का दर्शन कराएंगे। पूरी यात्रा का खर्च मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की छत्तीसगढ़ सरकार वहन कर रही है। जन भावना के सम्मान में निशुल्क यात्रा कराने पर तीर्थ यात्रियों ने खुशी से मुख्यमंत्री साय और छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दिए हैं।  इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा, उप संचालक विनय तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत राधेश्याम नायक, डॉ रामभूषण तिवारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *