सारंगढ़.बिलाईगढ़, 8 नवंबर 2023 / जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने सभाकक्ष ने आगामी विधानसभा निर्वाचन कार्यों की व्यवस्था के संबंध में बैठक ली। कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों की बैठक व्यवस्था, ईवीएम मशीनों के स्टोरेज एवं साफ-सफाई, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आदि के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा संगवारी मतदान केन्द्रों को विशेष थीम के आधार पर सजावट करने एवं सभी आदर्श मतदान केन्द्रों में सेल्फी जोन स्थापित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारीए एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी मोनिका वर्मा द्वय स्निग्धा तिवारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।