• Sun. Jan 25th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों को दिए सख्त निर्देश, छोटे और सीमांत किसानों को धान खरीदी टोकन के लिए भटकना नहीं पड़े

Bychattisgarhmint.com

Jan 24, 2026

अवैध कोचियों का या अमानक, धान खरीदी पर समिति प्रबंधक के विरूद्ध होगी कठोर कार्रवाई

जिन किसानों का टोकन काटा गया, उसका शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन के बाद ही धान खरीदी करने निर्देश

27 जनवरी से खरीदे धान का पृथक से स्टेकिंग करने के निर्देश

किसानों के टोकन काटे गए, किन्तु किसानों के पास धान नहीं है तो रकबा समर्पण करने के निर्देश

कलेक्टर ने धान खरीदी को लेकर की समिति प्रबंधकों के साथ अहम बैठक

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 जनवरी 2026/कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने सारंगढ़ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले की धान खरीदी समितियों के प्रबंधकों के साथ शनिवार को अहम बैठक लिया। बैठक में सारंगढ़, बरमकेला एवं बिलाईगढ़ विकासखंड के समिति प्रबंधक उपस्थित रहे। कलेक्टर ने धान खरीदी को लेकर शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने स्पष्ट कहा कि खराब गुणवत्ता (खराब) धान एवं अवैध कोचियों का धान किसी भी स्थिति में नहीं खरीदा जाए। यदि किसी मंडी प्रभारी द्वारा वास्तविक किसान का धान नहीं खरीदा गया और अवैध कोचियों का धान खरीदा गया, तो संबंधित मंडी प्रभारी के विरुद्ध जांच कर एफआईआर दर्ज किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि धान खरीदी से पूर्व धान का भौतिक सत्यापन अनिवार्य होगा। किसी भी वास्तविक किसान का धान यदि नहीं खरीदा गया, तो संबंधित मंडी प्रभारी पर जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि किसी भी वास्तविक किसान का धान हर हाल में खरीदा जाए। छोटे और सीमांत किसान को अनावश्यक रूप से एसडीएम या कलेक्ट्रेट कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।

बैठक में कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि 50 क्विंटल से अधिक धान बेचने वाले बड़े किसानों का सत्यापन एसडीएम द्वारा किए जाने के बाद ही धान खरीदी की जाए। राज्य सरकार द्वारा 23 जनवरी तक की गई धान खरीदी को अलग से स्टैकिंग करने तथा 27 जनवरी के बाद होने वाली सभी खरीदी की अलग स्टैकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि जिन किसानों ने धान विक्रय कर दिया है, उनसे रकबा समर्पण कराया जाए। खराब धान की जांच कर उसे रिजेक्ट किया जाए। शासन के निर्देशानुसार 27 जनवरी के बाद की गई धान खरीदी पर डीओ की कटौती नहीं की जाएगी। इस संबंध में भी समिति प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए गए।

कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने दो टूक कहा कि यदि कोई समिति प्रबंधक अवैध कोचियों का धान खरीदते पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी वास्तविक किसान धान बेचने से वंचित न रहे और शासन द्वारा निर्धारित मानकों व अनुपातों के अनुसार ही धान खरीदी की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *