• Fri. Dec 12th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

नेशनल लैक्रोस फेडरेशन कप में सहभागिता पर रायगढ़ जिले के खिलाड़ियों का कलेक्टर ने किया सम्मान

Bychattisgarhmint.com

Dec 10, 2025

उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दी बधाई, उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ

रायगढ़, 10 दिसम्बर 2025/ नेशनल लैक्रोस फेडरेशन कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का गौरव बढ़ाने वाले रायगढ़ जिले के 26 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आज जिला कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं तथा खेल प्रतिभाओं के सर्वांगीण विकास हेतु जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि खेल न केवल अनुशासन और टीम भावना का विकास करते हैं, बल्कि युवाओं को सकारात्मक दिशा भी प्रदान करते हैं। जिला प्रशासन खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन, प्रशिक्षण और अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.वी.राव ने जानकारी दी कि नेशनल लैक्रोस एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं जम्मू-कश्मीर लैक्रोस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल लैक्रोस फेडरेशन कप का आयोजन कटरा (जम्मू-कश्मीर) में 5 से 7 दिसंबर 2025 तक किया गया। प्रतियोगिता में देशभर की 16 क्वालिफाइड टीमों ने सहभागिता की, जिसमें छत्तीसगढ़ की पुरुष एवं महिला टीमों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ महिला टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ महिला टीम में रायगढ़ जिले के खरसिया एवं पुसौर विकासखंड की 13 बालिकाएँ, जबकि पुरुष टीम में 13 बालक खिलाड़ी शामिल थे। जिले के खिलाड़ियों की तैयारी में एनटीपीसी लारा का विशेष योगदान रहा, जिसने खेल किट, पंजीयन शुल्क तथा आर्थिक सहयोग प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। टीम की सफलता में कोच श्री देवअवतार चौधरी, श्री राजनारायण प्रधान एवं कुमारी मेनका यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्री जीवन नायक, व्यायाम शिक्षक श्री युवराज चौधरी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

2 thoughts on “नेशनल लैक्रोस फेडरेशन कप में सहभागिता पर रायगढ़ जिले के खिलाड़ियों का कलेक्टर ने किया सम्मान”
  1. Bộ phận nhân viên luôn hoạt động 24/7, sẵn sàng lắng nghe và giải quyết mọi vấn đề của bạn. Tất cả thông tin do người chơi cung cấp trong quá trình trao đổi đều được mã hóa vì thế, khuyến mãi 188v chúng tôi luôn đảm bảo 100% về mức độ bảo mật và xử lý hiệu quả trong thời gian ngắn. TONY12-11A

  2. Sản phẩm casino trực tuyến tại 188v nhà cái được xem là sân chơi đẳng cấp, vị trí hàng đầu tại châu Á. Anh em dễ dàng tìm kiếm đa dạng thể loại bài, từ truyền thống cho tới tựa game hiện đại, từ sản phẩm hiếm gặp cho tới phổ biến. TONY12-11A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *