रायगढ़, 29 नवम्बर2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल आज जिला कोषालय के डबल लॉक के औचक निरीक्षण में पहुंचे। कलेक्टर श्री गोयल ने प्रतिदिन जमा किए गए पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएस के संंबंध में जानकारी लेते हुए संधारित पंजी का अवलोकन भी किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर एवं पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी श्री रमेश मोर, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह, सहायक कोषालय अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र चंद्रा उपस्थित रहे। इस दौरान यहां अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री गोयल ने डाक विभाग से प्राप्त सर्विस वोटर डाक मतपत्र के संबंध में जानकारी ली। जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि आज 3 विधानसभा के 6 ईटीपीबीएस प्राप्त हुए। इस दौरान उन्होंने पूर्व में प्राप्त डाकमत पत्र के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने जिला कोषालय अधिकारी को प्राप्त ईटीपीबीएस जमा करने के निर्धारित प्रक्रिया का पालन सुरक्षित करने हेतु निर्देशित किया।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा जानकारी दी गयी कि प्रतिदिन अपरान्ह 03 बजे डाक विभाग के कर्मचारी सेवा मतदाताओं के डाक मतपत्र पोस्टल बैलेट शाखा को उपलब्ध कराते हैं, जिसे अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधानसभा पृथक-पृथक लिफाफा में सील बंद किया जाता है तथा जिला कोषालय में डबल लॉक में रखने की कार्यवाही श्री रमेश मोर डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल ऑफिसर पोस्टल बैलेट की निगरानी में की जाती है। सभी अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों से अपेक्षा है वह प्रतिदिन अपरान्ह 3 बजे सृजन सभा कक्ष स्थित पोस्टल बैलेट सेंटर में अवश्य उपस्थित हों। 29 नवम्बर की स्थिति में विधानसभा क्षेत्र 15-लैलूंगा में 948, 16-रायगढ़ में 1651, 18-खरसिया में 1210 एवं 19-धरमजयगढ़ में 1045 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं।
कलेक्टर श्री गोयल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पाण्डेय, अन्य अधिकारीगण एवं अभ्यर्थियों/राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रक्रिया अनुसार पंजी में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। तत्पश्चात स्ट्रांग रूम के डबल लॉक को खोला गया तथा विधानसभा डाक मत पत्रों के लिफाफों को सभी की उपस्थिति में जिला कोषालय के डबल लॉक में जमा कराया गया।

Pokerace99
Danatoto
shiokambing2
sell USDT for Euro in Spain
Koitoto
medyum
best paying online casino
best crypto AI projects
crypto bot development